
anantpura CI face allegation of marital affairs, seniors say, its personal matter
कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र के गोबरिया बावड़ी चौराहे गुरुवार देर रात को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। जब एक महिला को अपनी पत्नी बताने वाले युवक ने उसके घर में घुसकर अनंतपुरा सीआई पर रंगरेलिया मनाने का आरोप लगा दिया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जिन्होंने थानाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद लोग जवाहर नगर थाने पहुंचे तथा सीआई के खिलाफ मामला दर्ज करने व उसका मेडिकल करवाने की मांग की। करीब दो घंटे तक लोग डटे रहे और हंगामा होता रहा। इसके बाद हरक त में आए पुलिस के अधिकारी मामले में लीपापोती करने में जुट गए।
read more : किशोरपुरा थानाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
मकान में रहने वाले युवक ने बताया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है तथा उसका गोबरिया बावड़ी मेन रोड पर मकान है। जब गुरुवार रात को वह घर पहुंचा तो उसने घर की घंटी दो बार बजाई, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। तीसरी बार घंटी बजाने पर लाइट बंद हो गई तथा उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला। इस पर जब भीतर गया तो सीआई नरेन्द्र पारीक वहां पलंग पर बैठा था तथा शराब की बोतल भी पास में रखी थी। इस पर जब उसने आपत्ति जताई सीआई घर से निकलकर तेजी से भाग निकले। वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि गोबरिया बावड़ी के निकट एक लग्जरी सफेद कार खड़ी थी, जिसे लेकर सीर्आ थाने की ओर भाग निकले।
read more : घोर कलयुग, अब तो भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं...
पुलिस में खलबली
घटना के बाद शहर पुलिस में खलबली मच गई। थाने व सीआई नरेन्द्र पारीक का मोबाइल पर लगातार अधिकारियों व अन्य साथी पुलिस अधिकारियों के फोन आते रहे। रात में थाने पर सीआई नरेन्द्र पारीक के अलावा कोई अन्य अधिकारी नहीं पहुंचा।
read more : जिगरी ने 500 रुपए के लिए चीर डाला दोस्त का जिगर
मैं शाम से ही थाने पर हूं। मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। ये आरोप क्यों और कौन लगा रहा है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कैमरे व सीसीटीवी फुटेज चेक करने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरी छवि बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है।
नरेन्द्र पारीक, थानाधिकारी, अनंतपुरा।
इस मामले में किसी ने भी शिकायत नहीं दी है। अगर किसी ने शिकायत दी तो हम जांच और कार्रवाई करेंगे। अन्यथा यह उनका निजी मामला है।
अमृता दुहन, सहायक पुलिस अधीक्षक।
Published on:
05 Jul 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
