27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सालाना करोड़ों का राजस्व देने वाली भामाशाह मंडी की सुरक्षा में सेंध..

मंडी की सुरक्षा में समाजकंटकों ने लम्बे समय से सेंध लगा रखी है। मंडी से आए दिन विभिन्न कृषि जिंसों, उपकरणों की चोरियां हो रही हैं।

Google source verification

कोटा . सालाना करोड़ों का राजस्व देने वाली भामाशाह मंडी की सुरक्षा में समाजकंटकों ने लम्बे समय से सेंध लगा रखी है। मंडी से आए दिन विभिन्न कृषि जिंसों, उपकरणों की चोरियां हो रही हैं। कई मामले अनंतपुरा थाने में दर्ज भी हैं। लेकिन पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। सुरक्षा-व्यवस्था के मामले में

 

Read More: Maha Shivaratri 2018: महाशिवरात्रि कल, हर तरफ गूंजेगा हर-हर महादेव, जानिए कहां कितने बजे होगा आयोजन

 

व्यापारियों ने कई बार
मंडी प्रशासन को अवगत भी कराया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगने के अलावा कोई ठोस काम नहीं हुआ।

 

Read More: Rajasthan Budget 2018-19: Update: 54 हजार थर्ड ग्रेड व 9 हजार सैकंड ग्रेड शिक्षकों की होगी भर्ती, कोटा में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

 

चारदीवारी में सेंध
मंडी परिसर में उच्च जलाशय परिसर से सटी चारदीवारी तोड़ समाजकंटकों ने रास्ता बना रखा है। व्यापारियों ने बताया कि लम्बे समय ये टूटी हुई है। मंडी परिसर में आकर आसानी से उपज भरे कट्टों व अन्य उपकरणों को इसमें से ले जाया जा सकता है।

 

Read More: Rajasthan Budget 2018: कोटावासियों पढि़ए यह है अपनी खास उम्मीदें, क्या पूरी कर पाएगी सरकार…कुछ ही पलों में पेश होगा बजट

 

जल्द दुरुस्त कराएंगे
कोटा सचिव भामाशाह मंडी डॉ. आरपी कुमावत मंडी में सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से 72 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। दीवार टूटने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जल्द ठीक कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image