
कोटा . हाईकोर्ट की तर्ज पर अब कोटा में भी पक्षकार व वकील स्क्रीन पर कॉजलिस्ट (मुकदमों की सूची) देख सकेंगे। इसके लिए सभी अदालतों के बाहर स्क्रीन लगाने का काम शुरू हो गया है। इससे एक बार में एक ही केस से संबंधित लोग अदालत में रहेंगे।
कोटा जजशिप में कुछ समय से न केवल कॉजलिस्ट कम्प्यूटराइज्ड बनने लगी है, बल्कि फैसलाशुदा मुकदमे भी उसी दिन ऑनलाइन अपलोड होने लगे हैं।
Read More: रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई, बेटी का खून देख पिता बेहोश
पक्षकार घर बैठे ही कोर्ट की साइट पर केस नम्बर व अदालत का नाम लिखकर ऑनलाइन फैसले देख सकते हंै। अब इससे एक कदम आगे बढ़कर पक्षकारों को भी कॉजलिस्ट ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाने की तैयारी है। इसके लिए स्क्रीन आ चुकी हैं। सभी अदालतों के बाहर इन दिनों एलईडी स्क्रीन लगाने का काम चल रहा है। कुछ अदालतों के बाहर तो स्क्रीन लग चुकी है। स्क्रीन के लिए स्टैंड लगाए जा चुके हैं।
यह होगा फायदा
वर्तमान में हर अदालत में एक बार में एक केस की ही सुनवाई होती है, लेकिन अन्य मुकदमों से संबंधित पक्षकार, वकील और गवाह भी मौजूद रहते हैं। वे अदालत में ही खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इससे वहां भीड़ रहती है। हालांकि हर मुकदमे के लिए वकील व पक्षकारों की आवाज लगवाई जाती है, लेकिन कॉजलिस्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होने से जिस केस की सुनवाई होनी है, उसी से संबंधित वकील, पक्षकार व गवाह अदालत में मौजूद रहेंगे। बाकी अदालत के बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगेे। स्क्रीन पर तुरंत ही मुकदमों में दी गई आगामी पेशी भी अपलोड होने से उसका पता चल जाएगा।
Read More: Read More: कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर दो कारों में जबरदस्त भिडंत, 2 दोस्तों की मौत, 5 की हालत नाजुक
अगले माह तक शुरू होने की संभावना
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज गौड़ ने बताया कि अदालतों के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाने का काम चल रहा है। इससे पक्षकार कॉजलिस्ट को ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रक्रिया जल्दी ही पूरी होने से मार्च तक इसके शुरू होने की संभावना है।
Published on:
24 Feb 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
