Kota Barrage Drone Video: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोटा बैराज के 12, नवनेरा बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए। जिसमें कोटा बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
Social Media Viral Video:हाड़ौती में जारी भारी बारिश के बीच कोटा बैराज के 12 गेट खोलने के बाद चंबल नदी ने सोमवार को अपना विकराल रूप दिखाया। चंबल रिवर फ्रंट में लबालब पानी भर गया है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। दरअसल कोटा बैराज की पुलिया से लोगों ने वीडियो बनाकर अपलोड किए जसिमें चंबल नदी का विकराल रूप और जलमग्न चंबल रिवर फ्रंट नजर आ रहा है।
कोटा जिले के रामगंजमंडी में 10 इंच (242 मिमी) बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते चंबल और उसकी सहायक नदियों के कैचमेंट एरिया में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोटा बैराज के 12, नवनेरा बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए। जिसमें कोटा बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी, राणा प्रताप सागर बांध से 2.19 लाख क्यूसेक और जवाहर सागर बांध से 2.85 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
जैसे ही कोटा बैराज के गेट खोले गए, चंबल रिवर फ्रंट पूरी तरह पानी में डूब गया। फिलहाल आज 29 जुलाई को अभी 2 गेट ही खुले हैं और अब तक 11,073 क्यूसेक पानी छोड़ा दिया गया है। कोटा से धौलपुर तक प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रामगंजमंडी, कुदायला, देवली, और सुकेत क्षेत्र में कई बस्तियों में पानी घुस चुका है।
बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला।