scriptछात्रों ने हंगामा कर मांगा मुख्य चुनाव अधिकारी से इस्तीफा | Chief Election Officer resignation demand in College of Kota | Patrika News

छात्रों ने हंगामा कर मांगा मुख्य चुनाव अधिकारी से इस्तीफा

locationकोटाPublished: Sep 11, 2017 06:43:10 pm

Submitted by:

abhishek jain

कोटा. छात्र संघ चुनाव में रीकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में सोमवार को विरोध किया गया।

Chief Election Officer resignation demand in College of Kota

कोटा. छात्र संघ चुनाव में रीकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में सोमवार को विरोध किया गया।

कोटा .
छात्र संघ चुनाव में एक वोट से हार के लिए जिम्मेदार बता और रीकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में सोमवार को विरोध किया। इन छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की। कई छात्र एबीवीपी के प्रत्याशी रहे लाखन मीणा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए।
विरोध कर रहे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने मिलीभगत करके उन्हें एक वोट से हरा दिया है। साथ ही रीकाउंटिंग में भी धांधली की है, उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीके योगी के रिजेक्ट हुए मतों को रिकाउंटिंग में शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

बाबा रामदेवरा के जागरण में घुसा टेम्पों, दो की मौत एक घायल

साथ ही लाइन पर आए हुए मतों को प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के जोड़ दिया, लेकिन हमारे मत अवैध करार दे दिए। इन छात्रों ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. योगी के इस्तीफे और दुबारा से मतगणना कराने की मांग भी रखी है। हंगामे को देखते हुए कॉलेज में पहले से पुलिस को सूचना दे दी थी। ऐसे में नयापुरा थाना पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थी। उन्होंने विरोध कर रहे छात्रों को समझाइश कर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें

11 साल पुरानी लूट का आरोपी पकड़ा, 25 दिन पहले हुए लूट का नहीं मिला कोई सुराग

सरकार को भेज दिया ज्ञापन

विरोध करने पहुंचे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य राजमल कोटेचा को उच्च शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन भी भेज दिया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है पूरा चुनाव निष्पक्ष हुआ है। छात्रों से मिले ज्ञापन को उन्होंने सरकार को भेज दिया है। जो भी निर्देश सरकार से मिलेंगे। वे पालन करेंगे। इसके बाद छात्र वापस लौट गए। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने उनसे कोर्ट का आदेश लाने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो