
कोटा . मांडलगढ़ विधानसभा और अजमेर-अलवर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताताओं ने जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यालय के पास आतिशबाजी की, लड्डू बांटे। इस दौरान पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, पूर्वमंत्री भरत सिंह, पीसीसी महामंत्री पंकज मेहता, डॉ. जफर मोहम्मद, शहर अध्यक्ष गोविंद शर्मा, देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा और देहात जिला महामंत्री हेमंत नागर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री धारीवाल के आवास के बाहर पहुंचकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों के साथ पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान राजेंद्र सांखला, रवि प्रतापसिंह, संदीप भाटिया, राकेश सुमन, राजू पाडिया, अनूप कुमार, दिग्विजय सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व विधायक पूनम गोयल ने अपने कार्यालय के बाहर और पूर्व पार्षद नरेश हाड़ा ने छावनी में जश्न मनाया।
नए कोटा में निकाला जुलूस
तलवंडी क्षेत्र में पूर्व न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर खुशी जताई। कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झण्डे लिए दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर नारे लगाते चल रहे थे। चौराहों पर पटाखे फोड़कर मिठाई बांटी गई। त्यागी ने बताया की जुलूस इन्द्राविहार से रवाना होकर तलवंडी, केशवपुरा, महावीर नगर चौराहा, संतोषी नगर चौराहा, तीन बत्ती से होता हुआ दादाबाड़ी छोटे चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान रफीक टायर वाले, श्याम गौतम, मजीद, अनुराग गौतम, मोहित गौतम, हसंराज गोस्वामी, अनिल अरोड़ा, जीतेन्द्रसिंह चौहान, इसरार मोहम्मद, शमीम भाई, तरुण चतुर्वेदी, अंकुर गौतम, अविनाश त्यागी, हिमांशु शर्मा, अजय गुप्ता, अमोलक देवी, ललित सरदार, छात्रंसघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनता ने दिया कुशासन का जवाब : धारीवाल
पूर्व मंत्री धारीवाल ने कहा, जनता ने कुशासन का जवाब दिया है। नतीजे बता रहे हैं कि जनता इस सरकार से कितनी परेशान हैं। किसान, युवा, व्यापारी सहित समाज का हर तबका सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मानस बना चुका है। उपचुनाव में सभी मंत्रियों सहित सरकार ने पूरी ताकत झोंकी, वे इस बार जनता को धोखा देने में सफल नहीं हुए। जनता ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया और दोनों लोकसभा सीट अलवर और अजमेर के साथ मांडलगढ़ की विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दिलवाई। धारीवाल ने कहा, झूठे वादे कर जनता के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी को सबक सिखा दिया। पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने कहा, जनता आगामी चुनावों में भी भाजपा को सबक सिखाएगी।
सरकार की विदाई का मार्ग प्रशस्त
इधर, पीसीसी सचिव शिवकांत नन्दवाना, पीसीसी सदस्य रामकुमार दाधीच, अनूप ठाकुर, लाडपुरा ब्लॉक अध्यक्ष देवेश तिवारी और सोहित मीना ने कहा कि इस जीत से भाजपा की विदाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सेवादल के देहात जिलाध्यक्ष मनोज दुबे के नेतृत्व में भी मिठाई बांटी गई। कार्यकर्ता दिनेश जोशी के नेतृत्व में सब्जीमंडी क्षेत्र में आतिशबाजी की गई। मंजू मेहरा, ललित चित्तौड़ा, अरुण भार्गव, नरेश विजयवर्गीय, रुकसाना, नीरज शर्मा, साजित जावेद सहित कई कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय के जश्न में शामिल हुए। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका के नेतृत्व में भी जश्न मनाया गया।
Updated on:
02 Feb 2018 04:38 pm
Published on:
02 Feb 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
