6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे नहीं झेल पाया पहला मानसून, हाल बुरा, जगह-जगह आईं दरारें

Rajasthan : भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे पहले मानसून की बारिश भी नहीं झेल सका। कोटा-बूंदी के बीच एक्सप्रेस-वे का हाल इतना बुरा है कि जगह-जगह गड्ढे व दरारें दिख रही हैं। एक लेन का रास्ता बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। पेचवर्क के नाम पर सिर्फ लीपापोती चल रही है। पढ़ें पत्रिका टीम की एक रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
Delhi Mumbai Expressway could not withstand first monsoon Kota-Bundi Expressway condition is bad cracks have appeared in many places

लबान के पास रैलिंग क्षतिग्रस्त होने पर डाली गई मिट्टी और गड्ढ़ों में भरा पानी। ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan : भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पहले मानसून की बारिश भी नहीं झेल सका। कोटा-बूंदी जिले से गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे को करीब 8 माह पहले शुरू किया गया था। यहां जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बूंदी के लबान के पास चम्बल नदी के पुल के पास सेफ्टीवॉल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर टूटकर गिर गई। इस कारण बैरिकेड्स लगाकर एक लेन का रास्ता बंद कर दिया है। फिलहाल प्रशासन ने इस एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस-वे पर आठ माह पहले ही यातायात चालू किया है। इसके चालू होने के बाद यह पहला मानसून है। बारिश में एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह दरारें दिख रही हैं।

पेचवर्क के नाम पर लीपापोती

पत्रिका टीम ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का लबान से गोपालपुरा तक जायजा लिया। इसमें सामने आया कि जगह-जगह से उखड़ी सड़क पर पेचवर्क के नाम पर लीपापोती की जा रही है। सड़क कई जगह से बैठ गई है। इस पर मिट्टी डाली जा रही है। लबान से कोटा के गोपालपुरा तक एक्सप्रेस-वे पर तीन पैकेज में कार्य किया गया। इसमें पैकेज-12 लबान से मंडावरा तक 28 किमी तक जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट ने 1071.27 करोड़ का कार्य किया। पैकेज-13 में मंडावरा से कराडिया तक सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट ने 939.88 करोड़ का 29 किमी का कार्य किया। पैकेज-14 कराडिया से गोपालपुरा तक 887.53 करोड़ की लागत से जीएचवी कंपनी ने किया है।

गोपालपुरा पर कटाव

गोपालपुरा के पास भी कटाव के कारण रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। इस रूट पर पुलिया पर दरारें आ गई, जिसे भरकर लीपापोती की जा रही है। मंडावरा के पास भी पैचवर्क चल रहा है।

चम्बल पुलिया की रैलिंग क्षतिग्रस्त

सवाईमाधोपुर की तरफ से आने वाले वाहन लबान से एक्सप्रेस-वे पर चम्बल नदी के ऊपर पुल बना हुआ है। पानी के कटाव के कारण एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। लबान के पास चम्बल नदी की 347 चैनेज के पास दो सौ फीट से अधिक साइड रैलिंग (एमबीबीसी) क्षतिग्रस्त होकर गिर गई है। वहीं झाडगांव के 355 चैनेज के पास बीच सड़क पर गढ्डे हो गए और जगह-जगह दरारें गई। लबान से कराडिया तक कई जगहों पर गड्ढे हैं, जहां पेचवर्क किया गया।

दुरुस्त करवा रहे हैं

लबान के पास चम्बल पुलिया के नीचे रिटेनिंग वॉल का सीसी प्लेटफॉर्म तैयार किया था, बारिश से वह डैमेज हो गया। इस कारण कटाव हुआ है। उसे दुरुस्त करवा रहे हैं। जहां-जहां गड्ढे हैं, उनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है।
संदीप अग्रवाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, कोटा खंड