22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भी वैसा ही बदहाल, जैसा पत्रिका ने बताया था हाल

शहर में नगर निगम द्वारा संचालित स्थायी और अस्थायी रैन-बसेरों के निरीक्षण में न्यायिक अधिकारियों को वैसे ही हालात मिले जैसा 'पत्रिका' ने बताया था।

2 min read
Google source verification
रैन-बसेरों

कोटा .

सर्दी में रात के समय ठिठुरते लोगों को सोने की जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में बनाए गए स्थायी और अस्थायी रैन-बसेरों के निरीक्षण में न्यायिक अधिकारियों को वैसे ही हालात मिले जैसा 'पत्रिका' ने बताया था। व्यवस्थाएं अभी तक नहीं सुधरी हैं। सोमवार रात को न्यायिक अधिकारियों ने करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक रैन बसेरों का निरीक्षण किया तो कोई बंद मिला तो कहीं केयर टेकर ही नहीं था। कोई रैन-बसेरा खाली है जबकि लोग सर्दी में बाहर ठिठुरते हुए सोते मिले।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव जयपुर से आए एसके जैन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूणज़्कालिक सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने रात 9 से 11.30 बजे तक सभी रैन-बसेरों का निरीक्षण किया। जैन ने बताया कि वे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाल ही में शुरू हुए रैन-बसेरे में पहुंचे तो वहां पीने के पानी की पयाज़्प्त सुविधा ही नहीं थी। डीसीएम रोड फ्लाईओवर के नीचे वाला रैन-बसेरा तो बंद मिला। कोटड़ी वाले रैन-बसेरे में केयर टेकर ही नहीं था। यहां लोग सर्दी में खुले में सोते मिले। एमबीएस अस्पताल का रैन-बसेरा खाली पड़ा था, जबकि कुछ लोग बाहर सो रहे थे। इन्हे बाहर से अंदर भेजा गया।

Read More: वैरी स्मार्ट: कोटा के चोर खाते हैं काजू-बादाम, तेल के पीपे तक नहीं छोड़ते, व्यापारी बोले-कुछ कीजिए एसपी साहब

टॉयलेट्स में भरी दवाएं, चौतरफा दुर्गन्ध : जेके लोन अस्पताल के रैन-बसेरे के हाल तो और भी अधिक खराब थे। यहां भी केयर टेकर नहीं मिला। पुरुष रैन-बसेरे के पास बने टायलेट में दवाएं भर रखी हैं। महिलाओं के रैन-बसेरे में कोई नहीं मिला। यहां पानी की टंकी हुई थी। गंदगी व दुर्गन्ध काफी अधिक थी। लोगों को 300 रुपए जमा करवाकर 30 रुपए रोजाना में कम्बल व रजाई किराए से लाने पड़ रहे हैं।

Read More: दूसरी नोटबंदी की तैयारी में जुटी सरकार, 2000 के नोट की छपाई की बंद, 500 और 200 के नोट पर भी गिरेगी गाज


नहीं आए उपायुक्त : न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद शर्मा ने बताया कि जेके लोन अस्पताल के रैन-बसेरे की हालत अधिक खराब होने पर रैन-बसेरा प्रभारी नगर निगम उपायुक्त प्रेम शंकर शर्मा से फोन पर बात की, उन्हें मौके पर आने व साथ निरीक्षण करने को कहा तो उपायुक्त ने वहां आने में असमर्थता जताई।

Read More: रात के अंधेरे में बेहद खौफनाक हैं कोटा की ये सड़कें, कदम-कदम पर बिछा मौत का जाल

नहीं सुधरवा सके कलक्टर-आयुक्त : प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी रैन-बसेरों का निरीक्षण किया था। उस समय भी काफी अव्यवस्थाएं थी। इनमें सुधार के लिए जिला कलक्टर व नगर निमम आयुक्त को पत्र लिखे थे। इसके बावजूद उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ जगहों पर रजाई गद्दे जरूर बदले हैं लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है।

Read More: कोटा में कांग्रेस पार्षदों ने खोली कचरे में हो रहे घालमेल की पोल, जानिए कैसे हो रहा घालमेल

पत्रिका ने कराया था रूबरू : गौरतलब है कि 19 दिसंबर की रात और इसके बाद भी दो रात तक 'राजस्थान पत्रिका' ने रैन-बसेरों के हालात देखे थे। समाचार प्रकाशित कर अव्यवस्थाओं की पोल खोली थी। इसके न्यायिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो उसमें कोई सुधार नजर नहीं आया।