
कोटा।
राजस्थान के कोटा से गुरुवार सुबह दिल दहला डालने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो पुत्रों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के सामने के रेलवे ट्रैक पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के सामने रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को तीन लोगों के शव ट्रेक पर मिले। इनमें दो की हालत काफी क्षत-विक्षत थी जबकि एक का चेहरा पहचान में आ रहा था।
एक शव की तलाशी लेने तो उसकी जेब से पहचान पत्र मिला जिससे शवों की पहचान हो सकी। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद जैन, तरुण और अनिल के तौर पर हुई है। पड़ताल में सामने आया कि तीनों एक ही परिवार के हैं। प्रकाश पिता हैं जबकि तरुण और अनिल उनके बेटे। ये सभी दही खेड़ा निवासी हैं।
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्ज़े में लेकर उन्हें एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई। प्रकाश की उम्र 66 साल और तरुण की 30 और अनिल की 28 साल की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे।
इधर, परिजनों का कहना है कि प्रकाश चंद किराने की दुकान लगाता था और कर्जे से परेशान बताया जा रहा था। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
Updated on:
05 Jul 2018 10:24 am
Published on:
05 Jul 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
