scriptBIG News: बाइक चोरों ने कोटा पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे दो कांस्टेबल | firing on the kota police, Bike thieves attack on the kota police | Patrika News
कोटा

BIG News: बाइक चोरों ने कोटा पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे दो कांस्टेबल

रामगंजमंडी में सोमवार रात करीब 3 बजे बाइक चोरी कर ले जाते एक आरोपी को पुलिसकर्मियों द्वारा दबोचने पर उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी।

कोटाApr 24, 2019 / 12:16 am

​Zuber Khan

firing on kota police

BIG News: बाइक चोरों ने कोटा पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे दो कांस्टेबल

रामगंजमंडी (कोटा). खैराबाद-गोयन्दा रोड पर सोमवार रात करीब 3 बजे बाइक चोरी कर ले जाते एक आरोपी को पुलिसकर्मियों द्वारा दबोचने पर उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे।
यह भी पढ़ें

कोटा में राहुल की सभा से ऐन वक्त पहले वसुंधरा ने खेला दांव, कांग्रेस को घेरने रणभूमि में उतरी भाजपा



पुलिस ने 4 जनों के खिलाफ प्राणघातक हमले व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार रात को गश्त दौरान खैराबाद चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह व प्रदीप यादव को खैराबाद-गोयन्दा रोड पर हिरियाखेडी बस्ती के निकट दो मोटर साइकिलों पर चार जने संदिग्ध नजर आए। पुलिसकर्मियों ने रोका तो चारों सड़क किनारे बाइक खड़ी कर भागने लगे।
यह भी पढ़ें

कोटा थर्मल में लगी भीषण आग, छावनी में कूलर का गोदाम भी खाक, देखिए वीडियो…



पुलिसकर्मी पीछे भागे और कुछ दूरी पर एक को धर दबोचा। पकड़े गए संदिग्ध ने खुद को छुड़ाने के लिए प्रदीप के हाथ पर काटा, फिर उसके साथियों ने पथराव किया। कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने देसी कट्टे से पुलिसकर्मियों पर 2 फायर किए। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, उन्होंने संदिग्ध को छोड़ा नहीं। फायर व पथराव की आवाजें सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर रामगंजमंडी पुलिस का जाप्ता भी पहुंच गया। इस बीच अन्य आरोपी भाग गए। पुलिस ने मौके से 315 बोर देसी कट्टे के कारतूस का खोखा और दोनों बाइक बरामद कर ली हैं। आरोपियों की की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कांग्रेस की लुटिया डूबाने पर तुले अफसर, लोकसभा चुनाव में हो सकता है भारी नुकसान!



चुराई थी बाइक थी

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी विनोद कंजर निवासी बावन देवरियां थाना गंगधार जिला झालावाड़ ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हिरियाखेड़ी से रात को ही 2 बाइक चुराई थी। पुलिस ने बताया कि ये मोटर साइकिल मेहबूब खां व मुकेश नाथ की हैं।
यह भी पढ़ें

खुलासा: एमबीएस के बाद अब नए अस्पताल में घोटाला, महंगे दामों पर खरीदे इंजेक्शन, अफसरों में बंटा कमीशन



पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान

एसपी ने बताया कि साहस का परिचय देते हुए चोर गिरोह के सदस्यों से मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह व प्रदीप यादव का सम्मान किया जाएगा।

Home / Kota / BIG News: बाइक चोरों ने कोटा पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे दो कांस्टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो