
कोटा .
ट्रिपल आईटी को घर वापस लाने के लिए जगह की तलाश राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) कैंपस तक जा पहुंची।
जिला कलक्टर ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर के खाली पड़े भवनों का निरीक्षण किया। वर्ष 2011 में स्थापित हुई कोटा ट्रिपल आईटी की कक्षाएं अभी तक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जयपुर में संचालित हो रही थी।
Read More: रैंकिंग में भद पीटने के बाद अब सफाई पर ध्यान देगा नगर निगम, 400 करोड़ के बजट से होगी ज्यादा सफाई
ट्रिपल आईटी भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने कोटा में 100 एकड़ जमीन आवंटित की, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हुआ। ऐसे में सरकार का फैसला है कि बिल्डिंग तैयार हाेने तक ट्रिपल आईटी का संचालन कोटा में किसी खाली पड़ी इमारत में शुरू कर दिया जाए। अगस्त 2017 में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोटा कलक्टर को जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
कलक्टर ने आईएल के खाली पड़े परिसर सहित कुछ जगह चिन्हित कर सरकार को जानकारी दी। इसके बाद रविवार को उन्होंने आरटीयू परिसर का निरीक्षण किया। कलक्टर ने आरटीयू की कुलसचिव डॉ. आभा जैन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ अन्य परिसरों में खाली पड़ी जगहों में संभावनाएं तलाशी।
Read More: होली विशेष: किस पेड़ को काटने से कौनसा ग्रह होगा नाराज और आपको क्या मिल सकती है इसकी सजा...जानिए खास खबर में
फैसला सरकार के ऊपर
निरीक्षण के बाद सभी संभावनाओं की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन राज्य सरकार को भेज देगा। उच्चस्तर पर किसी एक जगह ट्रिपल आईटी संचालन का प्रस्ताव मंजूर कर राज्य सरकार केन्द्र को पत्र लिखेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद चयनित स्थान पर क्लासेज शुरू होंगी।
Published on:
30 Jan 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
