
JEE Main 2025 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल सेशन का आयोजन 2 अप्रेल से प्रारंभ हो जाएगा। एनटीए नई दिल्ली की ओर से 2 से 4 अप्रेल के बीच प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
संबंधित विद्यार्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 4 अप्रेल के बाद आयोजित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड भी शीघ्र ही तय समय सीमा में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें दिशा निर्देश संख्या 15 के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया हुआ फोटो आइडी कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। निर्देश संख्या-20 के अनुसार विद्यार्थियों को मोटे सोल के जूते तथा बड़े बटन लगे कपड़े नहीं पहनने की हिदायत दी गई है।
प्रश्न पत्र समाप्ति पर एडमिट कार्ड तथा रफ पेपर वर्कशीट्स को ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा, अन्यथा ओएमआर शीट्स की जांच प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
1- ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल।
2- ट्रांसपेरेंट बाल पॉइंट पेन।
3- ए-4 साइज के पेपर पर डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड।
4- एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
5- ओरिजिनल आइडी प्रूफ जिसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड किया हो।
Updated on:
01 Apr 2025 02:49 pm
Published on:
01 Apr 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
