2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE-Main-Advance joint counseling : 1 लाख 32 हजार 404 विद्यार्थियों ने भरा विकल्प

जेईई-मेन-एडवांस की ज्वाइंट काउंसलिंग प्रथम मॉक सीट आवंटन जारी  

less than 1 minute read
Google source verification
JEE-Main-Advance joint counseling : 1 लाख 32 हजार 404 विद्यार्थियों ने भरा विकल्प

JEE-Main-Advance joint counseling : 1 लाख 32 हजार 404 विद्यार्थियों ने भरा विकल्प

कोटा. देशभर के 114 इंजीनियङ्क्षरग कॉलेजों की 52 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। विद्यार्थी 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज का विकल्प भर सकते हैं। ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट आवंटन शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।

प्रथम मॉक सीट आवंटन होते तक करीब 1 लाख 32 हजार 404 स्टूडेंट्स ने विकल्प भरा। इसमें सभी विकल्पों को मिलाकर करीब 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार 554 विकल्प शामिल किए गए। इस वर्ष भी जेन्डर न्यूट्रल एवं फीमेल कोटे से सीट आवंटित की जाएगी।

सीट आवंटन में छात्राओं को कुल सुपरन्यूमीरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत सीटों पर आवंटन किया जाएगा। इस वर्ष गत वर्षों के मुकाबले ज्यादा विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया है। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 114 कॉलेजों के 708 कार्यक्रमों के विकल्प को भरने का विकल्प दिया गया है। विद्यार्थियों के कैटेगरी संबंधित दस्तावेजों के फॉर्मेट भी जोसा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जोसा काउंसलिंग का प्रथम राउण्ड सीट आवंटन 27 अक्टूबर को जारी होगा।