बड़ी खबर: कैरी के बदले बुजुर्ग को मिली दर्दनाक मौत, कैसे पढि़ए खबर
kota news, kota hindi news, रामटेकरी इलाके में रविवार सुबह करीब 10 बजे कैरी के फेर में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।

रावतभाटा. क्षेत्र में रामटेकरी इलाके में रविवार सुबह करीब 10 बजे 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन ( 11 KV high tension Electricity lines ) की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। ( elderly person's death ) जानकारी के अनुसार बालमुकुन्द (60) घर के परिसर में स्थित शौचालय की छत की रैलिंग पर चढ़ कर लोहे के पाइप से कैरी तोड़ रहा था। इस दौरान पाइप छत से गुजरती 11 केवी हाइटेंशन लाइन से छू गया। हाई वोल्टेज करंट ( High voltage current ) आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले घटना स्थल से 4 सौ मीटर दूर चल रहे भवन निर्माण की छत डालने के दौरान इसी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी।
BIG NEWS: कोटा में देर रात 4 दोस्तों को चाकूओं से गोदा, एक के पेट में घुसा खंजर, हालत नाजुक
खेत में काम करता किसान बाल-बाल बचा
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गोपालपुरा ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में खेत से होकर गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। किसान प्रमोद कुमार धाकड़ बाल-बाल बच गया। प्रमोद ने बताया कि खेत से होकर झूलते तार के बारे में विद्युत कर्मियों को सूचना देने के बाद भी लाइन को सही नहीं किया गया। उसने तुरंत मौके से भाग कर जान बचाई।
बराबर हो रहे हादसे
रावतभाटा. क्षेत्र में गत एक पखवाड़े में विद्युत हादसों के तकरीबन आधा दर्जन मामलें सामने आ चुके हैं। गत 20 जून को गोपालपुरा ग्राम पंचायत के उमरचा गांव में खेत हांक रहा किसान गोकुल भील 11 केवी हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से झुलस गया था। हादसे में उसके दोनों बैलों की मौत हो गई थी।
इसी प्रकार 17 जून को श्रीपुरा वन चौकी के पीछे 33 केवी हाइटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर तीन वन्यजीवों व दो गोवंशों की मौत हो गई थी। 22 जून को गोपालपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के नगपुरा गांव में खेत पर पानी की मोटर चालू करने गए युवक भगवानलाल की करंट लगने से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार भैंसरोडगढ़़-बोराव क्षेत्र में आए दिन विद्युत लाइनें टूटने के मामले सामने आ रहे हैं। जरा सी हवा चलने पर बोराव विद्युत ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज