scriptmarket update: हजारो बोरी जिंसों की आवक… भाव स्थिर ! खाद्य तेलों का तेवर बरकरार…जानिए मंडी भाव | market update today s mandi rates of 10 th may | Patrika News
कोटा

market update: हजारो बोरी जिंसों की आवक… भाव स्थिर ! खाद्य तेलों का तेवर बरकरार…जानिए मंडी भाव

…और ये रहा चांदी व जेवराती सोने

कोटाMay 09, 2019 / 08:47 pm

Suraksha Rajora

market update today s mandi rates of 10 th may

market update: हजारो बोरी जिंसों की आवक… भाव स्थिर ! खाद्य तेलों का तेवर बरकरार…जानिए मंडी भाव

कोटा. भामाशाहमंडी में गुरुवार को विभिन्न कृषि जिंसों की करीब 70 हजार बोरी की आवक हुई। लहसुन के 8 हजार कट्टों की आवक रही। भाव 1500 से 7000 रुपए तक रहे। थोक किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही। चना दाल 200 व तुअर दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

यह भी पढ़ें

चंद रुपयों के लिए ऐसी गड़बड़ी भी कराती है पुलिस ! दुर्घटना का वाहन बदला,..कोर्ट ने माना भ्रष्टाचार

भाव: गेहूं मिल क्वालिटी 1650 से 1775, लोकवान 1750 से 1870, पीडी 1700 से 1850, गेहंू टुकड़ी नया 1825 से 2050, धान सुंगधा 2400-2751, पूसा-1 2500 से 2701, पूसा-4 (1121) 3300 से 3631, धान लाजवाब (1509) 3000 से 3405, सोयाबीन 3000-3650, सरसों 3200 से 3450, अलसी 3600 से 4500, तिल्ली 9000 से 10000, मैथी 4000 से 4801, कलोंजी 6500 से 1100, धनिया बादामी 5500 से 6100, ईगल 6000 से 6501,
रंगदार नया 7200 से 8500, मूंग 3500 से 4800, उड़द 2000 से 4201, चना 3600 से 4190, चना कांटिया 3900, चना काबली 3500 से 5000, चना पेप्सी 3800 से 4200, चना मौसमी 3000 से 4250, मसूर 3800 से 4250, ग्वार 2500 से 3800, मक्का 2000 से 2200, जौ 1500 से 1650, ज्वार 1500 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड : फॉच्र्यून 1380, चम्बल 1355, सदाबहार 1265, परम्परा 1290, लोकल 1200, दीपज्योति 1280, सरसों स्वास्तिक 1420, अशोका सरसों 1335, अलसी 1590 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2000, स्वास्तिक निवाई 1780, कोटा स्वास्तिक 1735, शुभ-लाभ 1770, सोना सिक्का 2020, वीर हनुमान 1650 रुपए प्रति टिन।

वनस्पति घी : स्कूटर 885, अशोका 885, सुमन 860 रुपए प्रतिटिन। देसी घी: मिल्क फूड 5390, कोटा फ्रेश 5120, पारस 5275, नोवा 5340, अमूल 5730, सरस 5650, मधुसूदन 5720 प्रति टिन। चीनी : 3530-3570 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल : बासमती चावल 7200-8400, डबल टुकड़ी 4600-6100, कणी 2400-4200, गोल्डन बासमती साबुत 6100-8200, डबल टुकड़ी 4500-5600, कणी 2500-3600, तुअर 6600-8800, मूंग दाल 6900- 8000, मूंग मोगर 6900- 8200, उड़द दाल 5200-5900, उड़द मोगर 5500-7000, मसूर मलका 5100-5450, चना दाल 5300-5600, पोहा 2700-3800 रुपए प्रति क्विंटल।

सोने, चांदी के भावों में स्थिरता रही

कोटा. अन्तरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी व जेवराती सोने में तेजी रही। इसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में देखा गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी 38300 रु पए प्रति किलो बोली गई। केडबरी सोना 32850 रुपए रहा।
भाव : चांदी 38300 रुपए प्रति किलोग्राम, केडबरी सोनाप्रति 10 ग्राम 32850 रुपए, तोला 38320, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 33000, तोला 38500 रुपए बिका।

अंडा बाजार

कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 325 रुपए प्रति सैकड़ा, 110 रुपए प्रति प्लेट, 60 रुपए दर्जन बिका।

Home / Kota / market update: हजारो बोरी जिंसों की आवक… भाव स्थिर ! खाद्य तेलों का तेवर बरकरार…जानिए मंडी भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो