
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सोमवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में नजर आया। सुबह बूंदाबांदी के साथ ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। जयपुर, सीकर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रविवार रात से ही मावठ (दिसंबर की बारिश) शुरू हुई। इसके साथ ही दिन का तापमान गिरने से सर्दी बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में चूरू और पिलानी में करीब 10 डिग्री तक तापमान गिर गया। बीकानेर में 7 और राजधानी में तीन डिग्री तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं कई शहरों में पांच डिग्री गिरावट हुई।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर में 0.8, चूरू में एक, पिलानी में तीन, श्रीगंगानगर में चार एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आगामी 24 घंटे में कोटा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में बूंदाबांदी के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
बीते 24 घंटे में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर का 7.4, जयपुर का 13, जैसलमेर का 9.7, सिरोही का 10.8, माउंटआबू का 9.8 और सबसे अधिक तापमान पिलानी का 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कृषि क्षेत्र के लिए यह मौसम एक नई उम्मीद लेकर आया है। गेहूं और रबी की फसलों के लिए यह ठंडक फायदेमंद मानी जा रही है। इसी प्रकार गन्ना व किन्नू की फसल में सर्दी के बढ़ने से मिठास बढ़ेगी।
बदलते मौसम के साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों में ज्यादातर मौसमी बीमारियों से ग्रस्त होकर पहुंच रहे हैं। उनमें अस्थमा, सर्दी, जुकाम, खांसी, बैक्टेरियल वायरल के अलावा सांस लेने में दिक्कत लक्षण देखे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बुुजुर्ग व बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-28 दिसम्बर से सक्रिय होगा। इस दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश के राजकीय और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2025 तक घोषित की गई हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी जारी की है। इसलिए स्कूलों में इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। इधर, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया। इसमें बताया है कि सरकारी और निजी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश किया जाए। निजी स्कूल में शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता है और स्कूल का संचालन किया जाता है तो स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Dec 2024 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
