
कोटा . राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत रंगबाड़ी बालाजी पार्क परिसर में चल रही कुंडों के सफाई अभियान के तहत बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा के दो दर्जन सेअधिक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। जिन्होंने दो घंटे में पसीना बहाकर कुंड को चकाचक कर दिया।
मोर्चा के दो दर्जन कार्यकर्ता प्रदेश महामंत्री मुकुट नागर की अगुवाई में अल सुबह छह बजे तगारी-फावड़े लेकर श्रमदान करने पहुंचे। जिन्होंने यहां पहले तो श्रीराम के जयकारे के साथ कुंड की सफाई अभियान की शुरूआत की। सबसे पहल कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाडू थाम कुछ की सीढिय़ों पर फैले सूखे पत्ते, घास-फंूस की सफाई करना शुरू किया।
Read More: अधिकारियो की मेहनत रंग लायी हुए कई गिरफ्तार
जिसे कुंड के बाहर एकत्र कर जलाया गया। बाद में कुंड गंदले पानी में जमा कचरा-गंदगी की सफाई की। इस दौरान नागर ने बताया कि पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत शहर व गांव में बने मोर्चा के 27 मंडल क्षेत्रों के परम्परागत जल स्रोतों की सफाई अभियान का बीड़ा उठाया जाएगा। मंडी के अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक लेकर परम्परागत जलस्रोतों का संरक्षण किया जाएगा।
इन्होंने किया श्रमदान
कुंड की सफाई में मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष राकेश चौहान, महामंत्री शिवराज यादव, दीनू बंजारा ,शशिकांत बीलवाल, योगेश सामरिया, अर्जुन नागर, जतिन अग्रवाल, भरत सुमन, सूरज बंजारा, रजनीश शृंगी, हेमराज मालव, हरिओम गोठवाल, हरीश शर्मा, बबलू बंजारा, राहुल वर्मा, शिवा सिंह, हर्ष सुमन, विनोद सेन, सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, राघव शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष निहाल प्रजापति ने श्रमदान किया।
आज हाड़ौती नवनिर्माण परिषद करेगी श्रमदान
हाड़ौती नवनिर्माण परिषद के सह संयोजक देबू राही ने बताया कि परिषद से जुड़े कार्यकर्ता गुरुवार को सुबह छह से आठ बजे तक पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत रंगबाड़ी बालाजी मंदिर व पार्क परिसर के कुंडों में श्रमदान करेंगें।
Published on:
16 May 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
