26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीएस के पलंगो ने बढ़ाया मरीजों का दर्द तो अदालत ने तीन अधिकारियों को थमाए नोटिस

कोटा. एमबीएस अस्पताल में पलंगों के मामले में जनहित याचिका पर अदालत ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 19, 2017

एमबीएस अस्पताल में पलंग

कोटा .

एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में पलंगों के टूटे पावों के मामले में एक वकील की ओर से जनहित याचिका पर अदालत ने अस्पताल अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। जिन्हें 22 जनवरी को जवाब देने को कहा है।

Read More: सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल के इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड को पड़ी सर्जरी की आवश्यकता


एडवोकेट लोकेश कुमार सैनी ने एमबीएस अस्पताल अधीक्षक, प्रभारी इमरजेंसी सर्जिकल यूनिट और जिला कलक्टर के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में जनहित याचिका पेश की। जिसमें कहा कि इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में अधिकतर पलंगों के पावे टूटे हुए हैं। जिनहें ईट-पत्थरों के सहारे टिका रखा है। मरीजों के उठने-बैठने से ईट खिसकने पर उनके गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मरीजों का दर्द कम होने की जगह बढ़ रहा है।

Read More: पलंगों की टूटी टांगें, एमबीएस की इमरजेंसी कोमा में...देखिए तस्वीरें

जनहित याचिका में कहा कि वार्ड में 20 में से 9 पलंगों की स्थिति ऐसी ही है। इस वार्ड में गम्भीर घायल मरीजों को राहत की जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सब अधिकािरयों की लापरवाही व अनदेखी के कारण हो रहा है। जनहित याचिका में कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे पलंगों को ठीक कराएं। साथ ही समय-समय पर वार्ड का निरीक्षण करें जिससे दोबारा से ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। अदालत ने याचिका को स्वीकार कर अस्पताल अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर 22 जनवरी को जवाब देने को कहा है।

Read More: कोटा की नं. 1 पुलिस देखती रही और थाने के सामने से वृद्धा की आंखों में मिर्च झोंक फर्जी पुलिसवाला ले उड़ा सोने की चेन

गौरतलब है कि वार्ड में पलंगों की इस स्थिति के बारे में पत्रिका ने 14 दिसम्बर के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद ही इस संबंध में याचिका पेश की गई।