29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनूंगा आईएएस, कर लिया था दृढ़ निश्चिय: कोटा जिले के राघव को मिली यूपीएससी में 343वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कोटा जिले के पीपल्दा तहसील के मुंगेना गांव निवासी राघव मीणा को 343वीं रैंक मिली। राघव ने छोटे से गांव से निकलकर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। राघव ने बताया कि उसने 11वीं तक इटावा में रहकर पढ़ाई की। 12वीं कोटा में राउमावि दादाबाड़ी स्कूल में पढ़ाई की। एनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रीकल में बीटेक किया। उस समय स्लम एरिया में जाकर बच्चों को पढ़ाया।    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 30, 2022

बनूंगा आईएएस, कर लिया था दृढ़ निश्चिय: कोटा जिले के राघव को मिली यूपीएससी में 343वीं रैंक

बनूंगा आईएएस, कर लिया था दृढ़ निश्चिय: कोटा जिले के राघव को मिली यूपीएससी में 343वीं रैंक

कोटा. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कोटा जिले के पीपल्दा तहसील के मुंगेना गांव निवासी राघव मीणा को 343वीं रैंक मिली। राघव ने छोटे से गांव से निकलकर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। राघव ने बताया कि उसने 11वीं तक इटावा में रहकर पढ़ाई की। 12वीं कोटा में राउमावि दादाबाड़ी स्कूल में पढ़ाई की। एनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रीकल में बीटेक किया। उस समय स्लम एरिया में जाकर बच्चों को पढ़ाया।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/dusty-wind-blew-in-kota-bundi-tinshed-fell-in-nainwan-7563928/

2019 में सिविल सर्विसेज में पहले प्रयास में इंटरव्यू में 6 नम्बर से रह गया था। सलेक्शन नहीं होने पर बुरा लगा था, लेकिन हौसला कम नहीं होने दिया। खुद की कमियों को तलाश कर उसने सीखा, उसका रिजल्ट में कन्वर्ट किया।

2020 में दूसरे प्रयास में आईपीएस की तैयारी में भाग्य आजमाया और 588वीं रैंक मिली। हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लिया। 2021 में तीसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की पढ़ाई। जिसमें सलेक्शन हो गया। राघव ने बताया कि कॉलेज समय से प्रशासनिक सेवा में जाने का विचार आया था। वह चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करना चाहते है। जैसे ही राघव का रिजल्ट आया और उसका सलेक्शन होने की सूचना मिली तो परिवार में खुशियों का ठिका नहीं रहा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/blindfolded-they-read-the-book-by-touch-with-their-hands-and-feet-7560028/

राघव के पिता रामचरण मीणा कोटा शहर में शिक्षा विभाग में सीबीईओ के पद पर कार्यरत है। उनकी मां मोहिनी बाई गृहिणी है। जबकि छोटा भाई हरिमोहन मीणा भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद में साइंटिस्ट(असिस्टेंट डॉयरेक्टर) है।