
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में पावर बाइक पर लड़कियों को बिठाकर स्टंट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्टंट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पावर बाइक पर लड़की को बिठाकर सड़क पर गुजर रहे वाहनों के बीच चालक स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
वायरल वीडियो किशोर सागर तालाब की पाल का है, जहां एक युवक बाइक पर लड़की को बिठाकर स्टंट करते हुए तेज गति से निकल रहा है। इसके बाद वह बड़ तिराहे से आकाशवाणी रोड व अन्य पुलिया से गुजरता दिख रहा है।
फरियादी पूनम कॉलोनी कोटा जंक्शन हाल नयापुरा थाना सहायक उप निरीक्षक कृष्णगोपाल मीणा (51) ने नयापुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अनन्तपुरा निवासी युवक अफजल (20) जेडीबी कॉलेज के सामने बाइक को खतरनाक और लापरवाहीपूर्वक तेज गति से चलाते हुए हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा है।
ऐसा करके वह आमजन व राहगीरों का जीवन संकट में डाल रहा है, जिसकी फुटेज व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक दुर्घटना थाना बाबूलाल को सौंपी है।
Updated on:
08 Jun 2024 12:08 pm
Published on:
08 Jun 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
