20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021: ऑनलाइन आवेदन 31 तक

परीक्षा 18 दिसंबर को: छात्रवृत्ति के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय

2 min read
Google source verification
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021: ऑनलाइन आवेदन 31 तक

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021: ऑनलाइन आवेदन 31 तक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं के स्तर पर आयोजन विज्ञान, कला व गणित तीनों संकायों के लिए किया जाता है। परीक्षा के तहत राजस्थान बोर्ड से संबद्ध राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय होगी।

निर्धारित-शर्तों के अनुसार नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूली स्तर पर 1250 रुपए प्रति माह व स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 2 हजार रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति तो प्रदान की ही जाएगी। साथ ही, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम 20 विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी 4000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि एकमुश्त व शेष 19 विद्यार्थियों को 2000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला प्रधान के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 175 रुपए शुल्क देय होगा। दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक व भाषा-योग्यता परीक्षा में 15 मिनट व शैक्षिक योग्यता परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

एग्जामिनेशन का आयोजन तीन सत्रों में

- सुबह 9 से 9.45 बजे तक बौद्धिक योग्यता परीक्षा

- सुबह 10.15 से 11 बजे तक भाषा योग्यता परीक्षण

- सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षा

एग्जामिनेशन का प्रारूपकुल 180 प्रश्न

पूर्णांक 180प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का

नेगेटिव-मार्किंग का प्रावधान नहीं

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए

संबंधित खबरें

बौद्धिक योग्यता योग्यता प्रश्न पत्र 50 प्रश्न: 45 मिनटभाषा योग्यता प्रश्न पत्र: 40 प्रश्न:45 मिनट

शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र: 90 प्रश्न:90 मिनट

कक्षा 12वीं विज्ञान (गणित, जीव विज्ञान), वाणिज्य, कला संकाय के विद्यार्थियों के लिएबौद्धिक योग्यता प्रश्न पत्र 50 प्रश्न: 45 मिनट

भाषा योग्यता प्रश्न पत्र 40 प्रश्न: 45 मिनट शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र 90 प्रश्न: 90 मिनट

यह रहेगा प्रश्नों का आधार

दसवीं कक्षा के शैक्षिक योग्यता के प्रश्न पत्र में फिजिक्स व कैमिस्ट्री प्रत्येक से 25-25 प्रश्न, मैथ्स व बायो से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे।12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स व बायो प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में होंगे।