
कोटा. कोटा विवि समेत दस राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लेकर मंगलवार को मतदान होंगे। कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर 119 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनका सीधा चुनावी मुकाबला होगा। उसके बाद मतदाताओं का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। प्रत्याशियों का भाग्य 24072 मतदाता चुनेंगे।
चुनाव को लेकर मंगलवार को कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद की बात करें तो 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जेडीबी विज्ञान में अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस कारण यहां अब अध्यक्ष पद के लिए ही सीधी टक्कर होगी। जबकि बाकी कॉलेजों में 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। 28 अगस्त को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान दिवस की वीडियोग्राफ ी भी कराई जाएगी।
- संस्कृत कॉलेज में चारों पदों पर सीधा मुकाबला
संस्कृत पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ईशु गौतम व शुभम कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष के लिए पवन कुमार लोधा व सुनील कुमार, महासचिव के लिए गजेन्द्र शर्मा व प्रभात गोचर, संयुक्त सचिव के लिए धर्मराज गुर्जर व मनोज कुमार मीना के बीच सीधा मुकाबला होगा।
जोड़तोड़ का गणित व मोबाइल पर सम्पर्क
छात्रसंघ प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालयों में वोटर्स की जोड़तोड़ की गणित बिठाते नजर आए। कुछ कार्यालयों में विद्यार्थी आराम फरमाते नजर आए। कुछ मोबाइल पर वोटर्स से सम्पर्क साधकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए बातचीत करते नजर आए।
पोलिंग बूथ तैयार
कॉलेज प्रशासन ने सभी कॉलेजों में अपने पोलिंग बूथ तैयार कर लिए है। विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर भी तैयारियां की गई है। राजकीय विज्ञान व कला महाविद्यालय के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए है। यहां रस्सी व बल्लियों के माध्यम से व्यवस्था की गई है। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के गेट पर पुलिस ने बरसाती डालकर वाटर प्रूफ प्रवेश द्वार बनाया गया है। जेडीबी कॉलेज व कॉमर्स में भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
यह है मैदान में
1. कोटा विवि
अध्यक्ष पद
गुंजन झाला, विक्रम कुमार नागर
महासचिव
मोहित मीणा, वाजिद अली, भुवनेश नागर
2. राजकीय कला महाविद्यालय
अध्यक्ष पद
अमित चौधरी,नवनीत कुमार चौधरी, राजकुमार मीणा, रोहित कुमार, सुरेन्द्र कुमार गोचर
महासचिव
इनाम-उल-हक, कुंजबिहारी कुमावत,
हरीश मीणा
उपाध्यक्ष पद
गुलफ शा खान, रणजीत मेघवाल, रोहित कुमार बैरागी, रोहित कुमार मीना
संयुक्त सचिव पद
जीतेश मेहरा, नरेश कुमार गोचर, शिवांशु गौतम
3. राजकीय विज्ञान महाविद्यालय
अध्यक्ष पद
नीरज नागर, विनय राज सिंह, हरिओम गोचर
उपाध्यक्ष पद
अनुप सरकार, अविनाश मालव, रोहित पांचाल
महासचिव पद
दुर्गेश कुमार मीणा, पवन नागर, रजनीश नागर, विजय नागर,
संयुक्त सचिव पद
गोविंद माहेश्वरी, मनाली आहुजा, महेन्द्र मीणा, मुशर्रफ अली
4. जेडीबी विज्ञान महाविद्यालय
अध्यक्ष पद
- रंजना जांगिड़,चेतना शर्मा
जेडीबी कला महाविद्यालय
अध्यक्ष पद
प्रेरणा जायसवाल, राशि हाड़ा
उपाध्यक्ष पद
आंकाशा सेन, रीना कुमारी मीणा
महासचिव पद
पूनम राजावत, अंजलि मीणा
संयुक्त सचिव
गुजंन पारेता, रेशमा बानो
5. जेडीबी वाणिज्य महाविद्यालय
अध्यक्ष पद
प्राची शर्मा, सोनल गोस्वामी
उपाध्यक्ष
आशी नायर, शिवानी सिंह
महासचिव
मुस्कान माहेश्वरी. प्रज्ञा फ ौजदार
संयुक्त सचिव
आस्था गुप्ता, शिवानी शर्मा, शिवांगी शर्मा
6 विधि महाविद्यालय
अध्यक्ष
दुर्लभ चौहान, हरिओम मीणा, प्रिया तोमर
उपाध्यक्ष
दिव्या मीणा, कृष्णा शर्मा, निर्मला मीणा
महासचिव
हर्षित गुप्ता, हिना निम्बेल
संयुक्त सचिव
अंबिका दूसैजा, रविन्द्र नैनीवाल, सुष्मिता सुवालका
7. संस्कृत कॉलेज
अध्यक्ष पद
ईशु गौतम, शुभम कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष पद
पवन कुमार लोधा व सुनील कुमार
महासचिव पद
गजेन्द्र शर्मा व प्रभात गोचर
संयुक्त सचिव
धर्मराज गुर्जर व मनोज कुमार मीना
8. कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष
गौरव शर्मा, पुलकित गहलोत, भव्य पोरवाल
अभ्य सिंह शक्तावत, सौरभ सोनी
महासचिव
अमन बंसल, साहिल खान
संयुक्त सचिव
सुयश अग्रवाल, पुनीत जैन
9. नर्सिंग कॉलेज
अध्यक्ष
राजेश कुमार धोबी, वाजिद खान, हर्ष मीणा, राहुल सिंह चौहान
उपाध्यक्ष
कौशल किशोर सुमन, अंकित राव
महासचिव
अशोक कुमार मीणा, सूरज यादव
संयुक्त सचिव
किरण बाला ननोमा, दिनेश पारेता, अनिता कुमावत
10. मेडिकल कॉलेज
अध्यक्ष पद
सुशील कूडी, संजय मीणा, हर्षवद्र्धन तिवारी
उपाध्यक्ष पद
अकबर खान, दीपक सैनी
महासचिव पद
गुलशन कुमार, दिव्या लक्षकरी
संयुक्त सचिव
गीता वैष्णवी, अंकिता शर्मा
Updated on:
26 Aug 2019 06:23 pm
Published on:
26 Aug 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
