6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं नहीं बन सका अच्छा बेटा, अब तुम दोनों को रखना होगा मम्मी-पापा का ध्यान

भाईयों के नाम सुसाइड नोट लिखकर 29 नवम्बर को घर से निकला था लव। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Dec 21, 2017

Suicide Note, RK Puram Police Station Area, Bhanwarkunj, Missing Entry, Bankruptcy, Suicide, Crime, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

लव चौधरी

कोटा . आरकेपुरम् थाना क्षेत्र स्थित भंवरकुंज में एक दिन पहले पानी में मिले 20 दिन पुराने शव की गुरुवार को उसके परिजनों ने पहचान की। शव की पहचान बिहार हाल हरिओम नगर निवासी विनोद चौधरी ने अपने पुत्र लव चौधरी(26) के रूप में की। विनोद ने बताया कि लव 29 नवम्बर को दिन में घर से निकला था। जिसके बाद से वापस नहीं लौटा। उसे सभी जगह पर तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद 4 दिसम्बर को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। गुरुवार को शव मिलने की सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान की आरकेपुरम् थाने के उप निरीक्षक प्रताप राव ने बताया कि युवक की पहचान उसके परिजनों ने की है। जिसकी महावीर नगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।

Read More: बदलने जा रहा ट्रेनों का कलेवर, आने वाले समय में कुछ इस तरह दिखार्इ देगी आपकी ट्रेन

नोटबंदी के समय मित्र को दिए थे रुपए

विनोद चौधरी ने बताया कि नोटबंदी के समय गत वर्ष लव की मां ने उसे करीब 20 से 25 हजार रुपए पुराने नोट बदलने के लिए दिए थे। वह रुपए उसके एक मित्र ने बदलकर देने के बहाने से लिए और वापस नहीं लौटाए। इस बारे में उसकी मां ने कई बार पूछा लेकिन उसने कभी उसका नाम नहीं बताया। उनकी पत्नी ने भी यह बात उन्हें काफी समय बाद बताई। रुपए वापस नहीं मिलने से ही वह डिप्रेशन में था। जिसके चलते उसने खुदकुशी की है। मजदूरी करने वाले विनोद कुमार ने बताया कि उनके 4 बच्चों में लव सबसे बड़ा था।

Read More: चिकित्सकों की हड़ताल का अब नहीं पड़ेगा शहर पर असर, प्रशासन हुआ अलर्ट

भाईयों को लिखा मम्मी पापा का ध्यान रखना

लव ने घर से जाने से पहले कॉपी के दो पन्नों में सुसाइडल नोट लिखा। जिसमें अपने दोनों भाईयों को सम्बोधित करते हुए लिखा कि वह न तो अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई बन सका। दोनों भाई मम्मी-पापा का ध्यान रखना। उनका दिल कभी मत दुखाना। दोनों शादी करना और अच्छा मकान बनाना। वह कभी गलत नहीं था। लेकिन हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़कर सबसे दूर जा रहा हूं। एक जगह पर छठ पूजा के दिन 18 हजार रुपए लेने के लिए बुलाने की बात भी लिखी हुई है।