
कोटा . राज्य सरकार ने छह माह पहले 35 करोड़ की लागत के अभय कमाण्ड सेन्टर का उद्घाटन कर खूब वाहवाही लूटी थी, लेकिन यह सेन्टर अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। विधानसभा में बुधवार को विधायक भवानीसिंह राजावत के अतारांकित प्रश्न के उत्तर में सरकार ने जवाब पेश करते हुए बताया कि कोटा के अभय कमाण्ड सेन्टर के कैमरे व अन्य उपकरण स्थापित नहीं हो पाने के कारण अभी इसका पूर्ण संचालन नहीं हो सका है। इनकी स्थापना का कार्य पूरा होने पर ही कमाण्ड सेन्टर का अपराध नियंत्रण में उपयोग हो सकेगा।
247 करोड़ खर्च
जवाब में कहा कि प्रदेश के 7 संभाग मुख्यालयों पर 7 अभय कमाण्ड सेन्टर की स्थापना पर 247 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। प्रत्येक कमाण्ड सेन्टर में एक वीडियो सर्विलांस रूम, डायल 100 कंट्रोल रूम, कम्प्यूटर एडिड डिस्पेचर रूम, ट्रैफि क मैनेजमेन्ट रूम, साइबर फोरेंसिक रूम, वायरलैस रूम, इंचार्ज रूम, यूपीएस एण्ड कंट्रोल पैनल रूम तथा डाटा सेन्टर की स्थापना की गई है। इससे तथा यातायात व्यवस्था धरना प्रदर्शन में निगरानी, अपराध की सूचना पर लोकेशन की जानकारी के साथ त्वरित कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर निगरानी का कार्य किया जाएगा। इन कमाण्ड सेंटरों के निर्माण का कार्य एमिनेन्ट कॉलोनाइजर्स तथा मै. करदम कंस्ट्रक्शन द्वारा करवाया गया है।
प्रशिक्षण दिया
सेन्टर के संचालन के लिए कोटा के 2 उपनिरीक्षकों, 5 सहायक उपनिरीक्षकों, 9 हैड कांस्टेबलों तथा 24 कांस्टेबलों को जयपुर के सी स्कीम स्थित सूचना तकनीकी एवं संचार विभाग प्रशिक्षण केन्द्र में 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाया गया है।
भवन नहीं, कैसे संचालित होगी ट्रिपल आईटी
कोटा में ट्रिपल आईटी संस्थान में चारदीवारी, सिक्योरिटी ऑफिस , साइकिल ट्रेक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संस्थान के मुख्य भवन का निर्माण करवाया जाना शेष है। मुख्य भवन के निर्माण के लिए अपेक्षित राशि उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य पूर्ण हो सकेगा। यह जानकारी विधायक संदीप शर्मा के तारांकित प्रश्न के जवाब में सदन में बुधवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री ने लिखित में दी। शर्मा ने तारांकित प्रश्न में पूछा था कि क्या कोटा में स्वीकृत ट्रिपल आईटी संस्थान में शिक्षण कार्य आरम्भ हो चुका है, यदि हो तो वर्तमान में उक्त शिक्षण संस्थान में कितने विद्यार्थी अध्ययनरत हंै। जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि ट्रिपल आईटी कोटा में शिक्षण कार्य आरम्भ हो चुका है, वर्तमान में इस संस्थान में 299 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संस्थान में 22 नियमित संकाय सदस्यों के (एन्ट्री लेवल) पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में समस्त पद रिक्त हैं।
Updated on:
08 Feb 2018 05:17 pm
Published on:
08 Feb 2018 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
