scriptखुदा ऐसी मौत किसी को न दे, और दे तो साथ में डीप-फ्रिजर भी दे, जानिए मौत से डीप-फ्रिजर का रिश्ता | unclaimed zombies: Deep Freezers not available in government hospital | Patrika News

खुदा ऐसी मौत किसी को न दे, और दे तो साथ में डीप-फ्रिजर भी दे, जानिए मौत से डीप-फ्रिजर का रिश्ता

locationकोटाPublished: Jul 18, 2019 12:48:07 am

Submitted by:

​Zuber Khan

unclaimed zombies, Deep Freezers: सरकारी अस्पताल में युवक के शव की ऐसी दुर्गति हुई कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी।

Bugs in Death Body

खुदा ऐसी मौत किसी को न दे, और दे तो साथ में डीप-फ्रिजर भी दे, जानिए मौत से डीप-फ्रिजर का रिश्ता

रामगंजमंडी. कोटा. पांच दिन पहले ट्रैक्टर ( Tractor-trolley accident ) की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी ( Mortuary of ramganj mandi Hospital ) में रखवा कर भूल गई। फिर अस्पताल में शव की ऐसी दुर्गति हुई कि देखने वालों के रोंगटे तक खड़े हो गए। शिनाख्त के इंतजार में शव की ऐसी दुर्गति हुई कि उसमें कीड़े पड़ गए ( Bugs in Death Body ) और दुर्गंध आने लगी। अंतिम समय में किसी परिजन का कंधा मिलना तो दूर सफाई कर्मियों ने भी शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस की आधे घंटे की समझाइश के बाद सफाईकर्मी शव उठाने को तैयार हुए और लावारिस के तौर पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में यह शव रखा गया था। वहां डीफ्रिज ( Deep Freezers ) नहीं होने से यह शव सड़ गया।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक के सवाल पर विधानसभा में बोली कांग्रेस सरकार: केडीएल को राजस्थान से भगाने का नहीं है विचार

जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी-सुकेत सड़क मार्ग पर शनिवार शाम छह बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। युवक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया था। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। शिनाख्त नहीं होने पर पांचवें दिन बुधवार को पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार के लिए पालिका से सहायता मांगी। पालिका ने सफाईकर्मियों को मोर्चरी में भेजा। शव सडऩे से उठे दुर्गंध के भभके ने उनके कदम पीछे कर दिए। नाक पर रूमाल बांधने के बावजूद दुर्गन्ध कम नहीं हुई तो उन्होंने आधा घंटे तक शव नहीं उठाया गया। बाद में पुलिसकर्मियों की समझाइश पर सफाईकर्मियों ने शव उठाकर अंतिम संस्कार करवाया।
यह भी पढ़ें

NDRF ने तीस्ता नदी से कार निकालने से किया मना, नौसेना की मांगी मदद, बूंदी के युवकों का नहीं लगा सुराग

ढाई साल में भी नहीं लगा डी फ्रिज

मोर्चरी में ऐसे हालात डी फ्रिज स्थापित नहीं करने के कारण बने हैं। ढाई साल पहले बनी इस मोर्चरी में डी फ्रिज के सामान आने के बाद भी इन्हें नहीं लगाया गया है। 15 लाख की लागत से यह मोर्चरी 31 मार्च 2016 को बनकर तैयार हो गई तो इसका उद्घाटन कराया गया। तब से ही इसमें शव रखे जाते हैं, लेकिन अब तक डी फ्रिज चालू नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

तीस्ता नदी हादसा: NDRF के हाथ खड़े करने के बाद नौसेना ने संभाला मोर्चा, लोकसभा अध्यक्ष बोले-कुछ भी करो हाड़ौती के बच्चों को ढूंढो

उजागर हुई खामी

मोर्चरी में डी फ्रिज के लिए दो एयर कंडीशनर, तीन रेक के सामान पहुंचे। कुछ महीने बाद ठेकेदार डी फ्रिज सहित सामान मोर्चरी में लगाने के लिए पहुंचा तो मोर्चरी के हालात देखकर उसने सामान लगाने में असमर्थता जताई। ठेकेदार का कहना था कि मोर्चरी नक्शे के अनुसार नहीं बनी। डी फ्रिज सहित इसमें फर्नीचर नहीं लगाया जा सकता।
यह भी पढ़ें

बिना हेलमेट स्कूटर सवार को रोका तो युवक हुआ आग बबूला, बीच चौराहे पर ट्रैफिक कांस्टेबल को पीटा

दिसम्बर 18 में दुबारा बनाए प्रस्ताव

मोर्चरी नक्शे के अनुरूप नहीं होने पर निर्माण खंड के अभियंताओं ने मौका निरीक्षण कर मोर्चरी में तोडफ़ोड़ कर सुविधाएं विकसित करने का 4.85 लाख का तकमीना बना प्रसताव मंजूरी के लिए दिसम्बर 18 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर भेज दिया। प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली, जिससे मोर्चरी के लिए आया सामान चिकित्सालय परिसर में धूल खा रहा है।
यह भी पढ़ें

महीनों से बेरोजगार बैठी महिलाओं का फूटा गुस्सा, पंचायत भवन पर ताला ठोक सरपंच को किया बंद

मोर्चरी भवन में डी फ्रिज की सुविधा नहीं होने के कारण शव एक दिन ही रखे जाते हैं। शव सडऩे के मामले में पुलिस अधिकारियों को दूसरे दिन अवगत करा दिया था। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा चार दिन तक शव नहीं उठवाया गया।
राजीव लोचन, चिकित्सा प्रभारी, रामगंजमण्डी सामुदायिक चिकित्सालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो