3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर के थानेदार की सरकारी गाड़ी से कुचलकर अधेड़ की मौत, मातहतों संग भागे थानेदार

कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थानेदार मनीष पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह थाने पर लौट रहे थे। इस दौरान साइकिल सवार अनियंत्रित होकर वाहन की चपेट में आ गया। ऐसे में उनकी गाड़ी भी अनियंत्रित हो गई मजदूर के मौत की जानकारी बाद में मिली आगे की कारवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बुधवार की रात लगभग आठ बजे कुशीनगर में SO हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी से हुई दुर्घटना में एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। ये हादसा धरनीपट्टी चौराहे के समीप हुआ, दुर्घटना के बाद थानेदार हमराहियों संग फौरन भाग निकले।

यह भी पढ़ें: Rampur Accident: रामपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर, पिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

दुर्घटना के बाद थानेदार फरार, ग्रामीणों ने घेरा हाइवे

जानकारी के मुताबिक हनुमानगंज थानाध्यक्ष सरकारी वाहन से पुलिस टीम के साथ थाने की ओर जा रहे जा रहे थे। धरनीपट्टी चौराहे के समीप छोटेलाल भारती वाहन की चपेट में आ गया। एसएचओ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख एसएचओ पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हो गए।नाराज गांव वालों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर जाम लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छोटेलाल के परिजन भी पहुंच गए। हालांकि, बाद में खड्डा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया जाम खुलवाया।