21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस विभाग में हाई वोल्टेज ड्रामा…सिपाही ने सिपाही पत्नी को सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, ड्यूटी से लौटा तो दोनों कमरे में मिले

कुशीनगर में एक सिपाही ने अपनी पत्नी को घर में ही प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते दबोच लिया, बता दें कि पत्नी और प्रेमी भी सिपाही ही हैं। इसके बाद घंटों ड्रामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने लाया।

2 min read
Google source verification
Up news, Kushinagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते मिली पत्नी

कुशीनगर में रविवार शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में एक मकान में उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक सिपाही ड्यूटी से जब अचानक लौटा तो कमरे में सिपाही पत्नी और उसका सिपाही प्रेमी कमरे में मिले। यह देखते ही उसके होश उड़ गए और फौरन पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद पत्नी कमरे से बाहर निकली और गेट पर ताला मार दिया।

पुलिस ने पति, पत्नी और प्रेमी को थाने लाया

कमरे में अंदर प्रेमी मौजूद था और बाहर से ताला लग गया, उसने भी अंदर से दरवाज़ा लॉक कर लिया। कॉन्स्टेबल पति दरवाजा खोलने के लिए पत्नी से बोलता रहा। लेकिन पत्नी कहती रही कि दरवाजा नहीं खोलेंगे। इसके बाद पति ने ताला तोड़कर प्रेमी को बाहर निकाला और मारपीट किया।पुलिस किसी तरह पति और प्रेमी को अलग अलग कर प्रेमी को थाने ले गई।

पत्नी पर शक को पुख्ता करने के लिए अचानक ड्यूटी से लौटा

जानकारी के मुताबिक बलिया के रहने वाले सिपाही मिथिलेश यादव की ड्यूटी कुशीनगर में हैं। उनकी 6 फरवरी 2025 को सुल्तानपुर की रहने वाली सिम्पी यादव से शादी हुई थी। सिम्पी भी कसया थाने में सिपाही हैं। दोनों शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। पत्नी की कुछ आदतों से इधर पति को शक हो रहा था कि उसका कहीं कोई अफेयर चल रहा है। इसी संदेह में रविवार को ड्यूटी से वह अचानक घर लौटा तो होश उड़ गए, कमरे में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी।

सिपाही पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां

घर पहुंचने पर पत्नी कमरा नहीं खोल रही थी, सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब उसने दरवाजा खोला और प्रेमी विश्वनाथ राय को अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया, बाद में मिथिलेश ने किसी तरह ताला तोड़कर प्रेमी को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट भी किया। प्रेमी को पकड़ कर पुलिस उसे थाने ले आई। इधर सिपाही पति ने अपनी पत्नी पर हत्या कर देने का संदेह जताते हुए कहा है कि अब वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा।