
SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश में पशु तस्करों के विरुद्ध चल रहे अभियान में शुक्रवार की देर रात कुबेरस्थान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया।
पुलिस देख आरोपी भागने लगा और खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हुआ। घायल आरोपी की पहचान बसहिया बनवीरपुर निवासी मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन के रूप में हुई। आरोपी से तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा चोरी की मोटरसाइकिल, लकड़ी का टुकड़ा, मोटा रस्सा, चाकू, मोबाइल और रुपए बरामद हुए।
Published on:
29 Mar 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
