30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं सुधर रहे पुलिसकर्मी…हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल, SP ने किया सस्पेंड

कुशीनगर SP केशव कुमार ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ इनका वीडियो वायरल होने पर यह कारवाई की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: कुशीनगर पुलिस X, SP ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

कुशीनगर जिले में पशु तस्करों से संबंध रखने के आरोप में ADG जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन ने कड़ी कारवाई करते हुए 33 पुलिसकर्मियों पर कारवाई करते हुए उन्हें जिले से बाहर भेज दिया गया है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 12 मुकदमे, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

अब जिले में तीन पुलिसकर्मियों को हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ा। एसपी केशव कुमार ने तीनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। इसमें हिस्ट्रीशीटर आशुतोष उर्फ भोला के साथ पुलिसकर्मी नारायणी नदी के किनारे दिख रहे हैं। आशुतोष पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवध, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और मारपीट-धमकी के मामले शामिल हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में खड्डा थाने के आरक्षी अजीत सिंह शामिल हैं। रविंद्रनगर धूस थाने के आरक्षी वरुण यादव और पुलिस लाइन के आरक्षी विशाल सिंह भी शामिल हैं।

ADG जोन के निर्देश पर 33 पुलिसकर्मियों पर हो चुकी है कारवाई

SP केशव कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अनुशासन की मर्यादा का उल्लंघन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में पुलिस की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। कर्तव्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह कार्रवाई पिपराइच में गौतस्करों द्वारा छात्र की हत्या मामले के बाद हुई है। इस मामले में पुलिस की संलिप्तता सामने आई थी। पहले ही करीब 36 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।