5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सल ऑपरेशन में बलिदान हुए CRPF जवान का शव पहुंचा गांव, परिजनों की चीत्कार से दहल उठा गांव

सीआरपीएफ 134 और एसओजी उड़ीसा के जवानों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान सत्यवान सिंह शनिवार को शहीद हो गए.

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur, Kushinagar, martyrs, crpf

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, ओडिसा नक्सल ऑपरेशन में शहीद CRPF जवान का शव पहुंचा कुशीनगर

ओडिशा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान कुशीनगर निवासी CRPF जवान बलिदान हो गए थे, रविवार सुबह शहीद की पार्थिव देह एयर बस से गोरखपुर एयरपोर्ट लाई गई। यहां से हजारों बाइक रैली के साथ भारत माता के जय का नारा लगाते हुए युवक दोपहर 1:30 बजे शहीद जवान सत्यवान की पार्थिव देह के साथ उनके पैतृक गांव रामपुर सोहरौना पहुंचे।

यह भी पढ़ें:केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत; एक बच्चा भी शामिल

ओडिशा में बलिदान हुए जवान का शव पहुंचा गांव, भारत माता की जयकारे से गूंज उठा गांव

दरवाजे पर पति का शव देखते ही पत्नी प्रियंका बदहवास हो गई , परिवार के लोग प्रियंका को संभालने लगे। परिवार की चीत्कार से गांव दहल रहा था। इससे पहले अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीआरपीएफ के DIG लखनऊ परिक्षेत्र मनोज ध्यानी भी करीब एक बजे शहीद के घर पहुंचे। DIG को देखते ही सत्यवान की मां गीता देवी उनसे लिपटकर रोने लगीं, किसी तरह DIG ने उन्हें ढांढस बंधाया। पिता प्रेम सिंह को गले लगाकर सांत्वना दी, बलिदानी सत्यवान के 8 साल के बेटे सभ्य सिंह के सिर पर हाथ फेरा। बता दें कि सेना की निगरानी में शव पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से जवान पार्थिव देह को वाहन से गांव के लिए रवाना हुए। सत्यवान के अंतिम दर्शन को गांव में हजारों लोग की भीड़ जुटी है। 'सत्यवान अमर रहें', 'भारतीय सेना जिंदाबाद', 'भारत माता की जय' सरीखे जयकारों से पूरा गांव गूंज रहा है।