12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम में 32 गावों का चयन, गांव तक भी विकास की लहर

। मुख्यमंत्री संग्रम ग्राम योजना में गांव का चयन होगा।

2 min read
Google source verification
lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी. जिले में विकास में पिछड़े गावों को सरकार जल्द ही विकास की एक नई योजनाओं उपलब्ध कराने वाले हैं औऱ इस योजना में पहले 32 गांवों के लिए अच्छी खुशखबरी, जल्दी इन गांव तक भी विकास की लहर पहुंचेगी। इसके लिए कार्ययोजना बननी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री संग्रम ग्राम योजना में गांव का चयन होगा। वैसे तो जिले में सर्वे के बाद 25 गांव की सूची शासन को भेजी गई है लेकिन इनमें से 32 गांव का चयन पहली बार में हुआ है। अन्य गांवों का चयन अगले वित्त वर्ष में हो सकता है। विकास में पिछड़ा गांव के लिए मुख्यमंत्री संग्रम ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। इन ग्रामों का चयन 5 बिंदुओं पर सर्वे के बाद किया गया है। जिला प्रशासन ने 85 गांवों की सूची तैयार कर शासन को भेजी थी। इनमें से 32 गांव का चयन हो गया है। अब इन कामों में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य होंगे साथ ही गांव के सभी लाभार्थियों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिला विकास अधिकारी अनिल शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री संग्रम गांवों का चयन होने के बाद इन गांवों में विकास की कार्य योजना तैयार की जा रही है। शासन की योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के साथ ही गांव का विकास भी कराया जाएगा।


इन गांवों का हुआ चयन

ईसानगर ब्लाक के बांकेगंज, बांकेगंज ग्रंट नंबर 10, जलालपुर, बेहजम ब्लॉक जाम मुबारकपुर, नीमगांव, मिर्जापुर, मोहम्मदी ब्लाक के बेनीराजापुर, भांगौली, सिरसा निकुमपुर, बिजुआ के दरियाबाद, शाहपुर, मितौली के नियमचैनी, करमानी, संडीलवा, भीरिवा ग्रांट, निघासन के ग्राम भैरमपुर खैरी गढ़, बनवारीपुर, सूरतनगर निबौरीय, सिगहकला, लालपुर, रमिया बेहड़ का परैरी, सजाईकुंडा, फूलबेहड़ का तेतारपुर, नकहा का बेल्हौहर, गोला का लालहनपुर, गोला देहात, लखीमपुर का कैमरा, फरधान, उदाराना, कोढ़िया, गांव का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें - सोनिया करने आईं थीं डैमेज कंट्रोल, अब अमित शाह दे सकते हैं एक और झटका


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग