
Symbolic Image of Madarsa in Aligarh
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में जिला प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। हालांकि यह सर्वे 5 अक्टूबर तक पूर्ण कर के शासन को रिपोर्ट भेजना थी, लेकिन जिला प्रशासन ने तयसुदा तारीख से पहले ही सर्वे पूर्ण करा कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। ललितपुर मदरसा सर्वे मामले में अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्देशित किए गए 12 बिंदुओं पर मदरसों का सर्वे किया। जनपद में 24 मदरसे संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन सर्वे के दौरान 12 मदरसे संचालित होने की पुष्टि हुई है। कुछ मदरसे अज्ञात कारणों के चलते बंद हो चुके हैं।
5 अक्तूबर तक मांगी गई थी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराकर रिपोर्ट आगामी 5 अक्टूबर तक मांगी थी। जिसके परिपेक्ष में जिला अधिकारी आलोक सिंह के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने टीम के साथ जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसा का सर्वे कराया। जिसके लिए जनपद की सभी पांचों तहसीलों में वहां के प्रभारी अधिकारी एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जो अपने इलाके में संचालित सभी मदरसों का सर्वे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित करेंगे।
मदरसों की सर्वे के दौरान जनपद में कुल गैर मान्यता प्राप्त 12 मदरसे संचालित होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। सर्वे रिपोर्ट में अवगत कराया गया है कि जनपद में कुल 12 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं जिनमें से जिला मुख्यालय पर अलग-अलग इलाकों में 9 मदरसे और महरौनी में 1, तालबेहट 1, मदरसा संचालित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सदर तहसील में 1, मड़ावरा व पाली में एक भी मदरसा संचालित नहीं है।
जिला प्रशासन द्वारा सर्व इनपुट शासन को भेज दी गई है। जिला मुख्यालय और उसके आसपास संकलित मदरसों में मदरसा तालिनुल कुरान रावतयाना, दारूलम कादरिया चीस्तिया, मदरसा तख्तसुम और मदरसा दारु उलमा गौसिया रिजविया सुम्मी नूरी मस्जिद, गोविंद नगर इलाके में संचालित हैं। इसके साथ ही नुरुल इस्लाम गरीब नबाज मस्जिद हमालान नदिपुरा, मदरसा फैजाने मदीना सुन्नी शहर जामा मस्जिद घुसियाना, मदरसा हजरत राबिया (निसवी) जमीयतुल कुरैश कसाई मंडी, मदरसा इस्लामिया दारू उलूम मुहम्मदिया, बाईपास हाइबे तथा मदरसा रहमानिया गुलसन फातिमा (निस्वा) सदनशाह सिविल लाइन शामिल है।
ललितपुर में बन्द हुए मदरसों में मकरज मस्जिद नदिपुरा, नेहरू नगर मस्जिद के बगल में, मस्जिद गौसिया नदिपुरा, करीम नगर मदरसा मदरसा फौजाने, सदन शाह मदरसा आदि बन्द हो चुके है। इसके साथ ही भेजी गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा अंजुमन नूरुल उलूम इस्लामिया गल्ला मंडी महरौनी के पास संचालित है। जबकि साडूमल में कोई मदरसा संचालित होना नहीं पाया गया। इसके साथ ही तहसील तालबेहट में पूर्व में तीन मदरसे संचालित थे, जिनमें से मदरसा तालीमुल क़ुरआना (शाखा जामिया अरबिया हथौरा) कस्बे के मोहल्ला चौबयाना वार्ड क्रमांक 7 में संचालित है, इसके अलावा कदीनपुरा मस्जिद तहसील के बगल में स्थित मदरसा बंद हो चुका है और कोई अन्य मदरसा संचालित होना नहीं पाया गया। तहसील मडावरा में तीन मदरसे संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिनमें से ग्राम गुढ़ा बुजुर्ग, तहसील के पीछे सुन्नी मूनबावरी टौरिया, और जामा मस्जिद में कोई भी मदरसा संचालित नहीं है। तहसील पाली में भी दो मदरसा संचालक होने की सूचना प्राप्त हुई थी सर्वे के दौरान यहां भी कोई मदरसा संचालित नहीं पाया गया। इस प्रकार पूरे जनपद में जो 12 मदरसे संचालित हैं वह सभी गैर मान्यता प्राप्त हैं जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
इस मामले में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची मांगी गई थी। जिसमें हमने जिलाधिकारी के निर्देशन में जब मदरसों का सर्वे कराया तो जनपद में कुल 12 मदरसे संचालित होना पाए गए। इन सभी मदरसा में शासन से प्राप्त 12 बिंदुओं पर सूचनाएं एकत्रित की गई जो शासन शासन को भेजी जा चुकी हैं। यह सर्वे कार्य 5 अक्टूबर तक पूरा किया जाना था, लेकिन हमारे कर्मचारियों ने सर्वे जल्द करा कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करवा दी है। पूर्व में जनपद में कुल 24 मदरसे संचालित हो रही थी जिनमें से 12 मदरसे पूर्ण रुप से बंद हो चुके हैं।
Updated on:
30 Sept 2022 11:13 am
Published on:
30 Sept 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
