24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 दिन में एलन मस्क को 38,78,58,77,00,000 रुपए का नुकसान, जेफ बेजोस के मुकाबले कितनी कम हुई संपत्ति

25 जनवरी को 880.80 डॉलर से अब तक टेस्ला के शेयर में 283 डॉलर की आ चुकी है गिरावट 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा टेस्ला का शेयर, 157 बिलियन डॉलर हुई मस्क की संपत्ति

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 07, 2021

elon_musk.png

Musk lost 53 billion Dollar in 40 days, how much less worth than Bezos

नई दिल्ली। बीते 40 दिन एलन मस्क के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। जहां एलन मस्क की संपत्ति 210 बिलियन डॉलर तक पहुंची। अब वो ही 150 बिलियन डॉलर पर आ गई है। 25 जनवरी के बाद से उनकी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इसका कारण टेस्ला के शेयरों में गिरावट। टेस्ला के शेयर बीते शुक्रवार को 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जिसकी वजह से एलन मस्क की संपत्ति में भी गिरावट देखने को मिली है। अब जेफ बेजोस और मस्क की संपत्ति में 20 बिलियन डॉलर का अंतर आ गया है।

यह भी पढ़ेंः-विदेशी निवेशकों की फिरी नजरें, भारतीय बाजारें से 5 दिन में निकाल लिए 5100 करोड़ रुपए

मस्क की संपत्ति में गिरावट
- मौजूदा समय में एलन मस्क की संपत्ति 157 बिलियन डॉलर पर आ गई है।
- जबकि 25 जनवरी को एलन मस्क की संपत्ति 210 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी।
- यानी करीब दो महीने में एलन मस्क की संपत्ति में 53 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।
- भारतीय रुपयों के अनुसार 38,78,58,77,00,000 रुपए का नुकसान हुआ है।
- अगर सालाना आधार पर बात करें तो 12.8 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।
- वहीं शुक्रवार को बाजार बंद होने तक मस्क की संपत्ति में 5.34 बिलियन डॉलर कम हो गए।
- जेफ बेजोस के मुकाबले अब मस्क की संपत्ति 20 बिलियन डॉलर कम हो गई है।
- जेफ बेजोस की मौजूदा समय में कुल संपत्ति 177 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ेंः-रिलायंस को बीते सप्ताह 60 हजार करोड़ रुपए का फायदा, एचडीएफसी को हुआ बड़ा नुकसान

टेस्ला के शेयरों में गिरावट बनी बड़ी वजह
- 25 जनवरी के बाद से टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
- 25 जनवरी को टेस्ला का शेयर 880.80 डॉलर पर बंद हुआ था।
- बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टेस्ला का शेयर 597.95 डॉलर पर बंद हुआ।
- शुक्रवार को टेस्ला के शेयर में 3.78 फीसदी यानी 23.49 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।
- 25 जनवरी के बाद से टेस्ला का शेयर 282.85 डॉलर नीचे आ गया है।
- ताजा गिरावट के कारण टेस्ला के शेयर 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
- 4 दिसंबर को टेस्ला का शेयर 600 डॉलर से नीचे था।
- 2020 में टेस्ला के शेयरों में 743 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-बीते हफ्ते इन लोगों ने की 1.30 लाख करोड़ रुपए की रोजाना कमाई, आपके पास भी है मौका