
Jio, Airtel, Vi, and BSNL: टेलीकॉम ऑपरेटरों के रिचार्ज प्लान्स में आए दिन बदलाव हो रहे हैं, जिससे सिम कार्ड को एक्टिव रखने की लागत बढ़ गई है। यदि आप अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो 2025 में मौजूद कुछ किफायती रिचार्ज विकल्पों को जानना जरूरी है। यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल, BSNL और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे।
रिलायंस जियो ने 2025 में अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 189 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 SMS और 2GB डेटा मिलता है। साथ ही, आपको जियोTV, जियोसिनेमा (नॉन-प्रीमियम) और जियोक्लाउड जैसी सर्विसेज का भी एक्सेस मिलता है। हालांकि, जियो का यह प्लान सबसे सस्ता नहीं है, लेकिन इसकी सेवाएं उचित हैं।
एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 199 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS प्रति दिन और 2GB डेटा शामिल है। जियो के मुकाबले एयरटेल में रोजाना एसएमएस की लिमिट ज्यादा है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो बार-बार एसएमएस भेजते हैं।
अगर आप बहुत कम खर्च में सिर्फ सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL का 59 रुपये वाला प्लान आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। इस प्लान में सात दिन की वैधता मिलती है और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1GB डेटा भी मिलता है। एक और विकल्प है BSNL का 99 रुपये वाला प्लान, जो 17 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स देता है, लेकिन इसमें डेटा या एसएमएस की कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं है। इसके आलावा 439 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 90 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS मिलते हैं। इसमें डेटा नहीं मिलता।
Vi का 99 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है, लेकिन इसके लाभ अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले कम हैं। इस प्लान में सीमित सेवाएं मिलती हैं। इसमें 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा नहीं है, और लैंडलाइन तथा नेटवर्क के भीतर कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकंड के दर से होंगे। यदि यूजर पोर्ट-आउट एसएमएस भेजना चाहते हैं, तो स्टैंडर्ड टैरिफ लागू होगा। इस प्लान की सेवा वैधता 15 दिन की होती है, जो उन यूजर्स के लिए है जो कम डेटा और टॉकटाइम के साथ सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।
अगर आप कम समय के लिए सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL का 59 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती है, लेकिन इसकी वैलिडिटी केवल एक सप्ताह की है। एक महीने के लिए, जियो का 189 रुपये वाला प्लान एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान से सस्ता है, लेकिन एयरटेल में ज्यादा एसएमएस मिलते हैं। BSNL और Vi का विकल्प उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो केवल कॉलिंग के लिए सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।
Published on:
16 Feb 2025 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
