28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार Google के साथ सेलिब्रेट करें AR एक्सपीरियंस वाली दीवाली, ऐसे उठाएं लुत्फ

कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेसिंग के दौरान भी लोग त्योहार का जमकर लुफ्त उठा पाएं, इसे ध्यान में रखते हुए गूगल (Google) ने वर्चुअल दीवाली के अनुभव को पेश करने की योजना बनाई है

2 min read
Google source verification

कोरोना (Corona) की वजह से लोग इस बार त्योहारों का लुत्फ खुलकर नहीं उठा पा रहे हैं। महामारी की वजह से दीवाली (Diwali) पर भी लोगों को सोशल डेस्टिंसिंग (Social Distancing) की पालाना करनी होगी। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार लोग एक—दूसरे के घर जाकर दीवाली का उत्सव नहीं मना पाएंगे। वैसे भी कोरोना की वजह से ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअली ही हो रहे हैं। कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेसिंग के दौरान भी लोग त्योहार का जमकर लुफ्त उठा पाएं, इसे ध्यान में रखते हुए गूगल (Google) ने वर्चुअल दीवाली के अनुभव को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें नए ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) एक्सपीरियंस के माध्यम से भाग लिया जा सकता है।

दीवाली एट होम
गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ने 20 से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियों में संलग्न संगठनों के साथ मिलकर दीवाली एट होम को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही इसके बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि रोशनी के इस त्यौहार, तमाम लोककथाओं, हस्तियों, खूबसूरत दृश्यों के माध्यम से कई कहानियां बुनी जाएंगी। वर्चुअली तरीके से अपने स्पेस को दीयों, आतिशबाजियों और अनार से सजाया जा सकेगा और इस तरह से त्यौहार का आनंद लेने का एक और मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें—अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती तो गूगल आपका अकउंट डिएक्टिवेट कर डिलीट कर देगा कंटेट

ऑनलाइन प्रदर्शनियां
दीवाली से संबंधित कई बातों व पुरानी यादों को छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, भारतीय संग्रहालय, राष्ट्रीय संग्रहालय सहित कई संस्थानों द्वारा ऑनलाइन प्रदर्शनियों के माध्यम से साझा किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें इंटेरिक्टव कलरिंग बुक जैसी कई मजेदार चीजें होंगी।

यह भी पढ़ें—Google से कस्टमर केयर का नंबर निकालना पड़ सकता है भारी, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

ऐसे उठा सकते हैं इसका लुत्फ
गूगल के साथ इस तरह की दीवाली का लुत्फ उठाने के लिए अपने फोन में से सिर्फ दीवाली सर्च कर यूजर्स इन्हें ढूंढ़कर इनका आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, दीवाली पर लंदन स्थित नेहरू सेंटर के लेखक और निर्देशक अमीश त्रिपाठी और कला इतिहासकार, ब्रॉडकास्टर और पूर्व संग्रहालय निदेशक नील मैकग्रेगर के बीच चर्चा को भी देखा जा सकता है।