1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल एक रुपए में इस तरह बुक करें डेल लैपटॉप

अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। डेल ने 'Back to School' 2016 के नाम से स्कीम लॉन्च की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Mar 23, 2016

dell

dell

अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। डेल ने 'बैक टू स्कूल' 2016 के नाम से स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के मुताबिक आप मात्र एक रुपए के डाउनपेमेंट पर डेल का लैपटॉप और पीसी खरीद सकते हैं। कंपनी के इस ऑफर का उद्देश्य बिक्री में इजाफा करना और स्टूडेंट्स को कंप्यूटिंग के प्रति जागरुक करना है।

'बैक टू स्कूल' कैंपेन सीजन स्कीम के दौरान आप डेल इंस्पीरौन डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन और इंस्पीरौन 3000 सीरीज को एक रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। वहीं बाकी बचे पैसों को इंस्टॉलमेंट में भुगतान करने की सुविधा है, जो कि ब्याज मुक्त है। इसके अलावा ग्राहक 999 रुपए अतिरिक्त देकर 2 साल की ऑन-साइट वारंटी भी ले सकते हैं।

कैसे करें बुकिंग

कंपनी यह स्कीम 22 मार्च से 31 मई तक है। स्कीम के तहत लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने की सबसे अहम शर्त यही है कि लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के 7 दिन के अंदर अंदर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन www.dellbacktoschooloffer.com पर किया जा सकता है। 31 मई 2016 को खरीदे गए लैपटॉप या कंप्यूटर का रेजिस्ट्रेशन 7 जून 2016 तक किया जाना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद इस ऑफर को पाने वाले ग्राहकों के पास अप्रूवल मेल आ जाएगा।