टेक्नोलॉजी

राघव चड्ढा ने संसद में उठाया AI का मुद्दा, कहा हर नागरिक को फ्री मिले ChatGPT का एक्सेस, दिए दुनिया के उदाहरण

Raghav Chadha in Parliament: सांसद राघव चड्ढा ने संसद में मांग की कि हर भारतीय को ChatGPT, Gemini जैसे फ्री AI टूल्स की सुविधा मिले। जानें उनकी पूरी बात और तर्क।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
Raghav Chadha in Parliament (Image: SansadTV)

Raghav Chadha in Parliament: संसद में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार, 20 अगस्त को एक अहम मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश के हर नागरिक को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे ChatGPT, Gemini, Claude आदि का फ्री एक्सेस दिया जाए।

ये भी पढ़ें

भारत में लॉन्च हुई Realme P4 5G सीरीज, 7000 mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

इंटरनेट और स्मार्टफोन की तरह बड़ा बदलाव

चड्ढा ने कहा कि जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन ने देश में क्रांतिकारी बदलाव किया उसी तरह अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आम लोगों तक पहुंचा दिया जाए तो यह भारत के लिए अगली बड़ी क्रांति साबित हो सकती है। उन्होंने इसे 'समानता लाने वाला बड़ा हथियार' बताया है।

दुनिया के उदाहरण भी दिए

अपनी बात रखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि यूएई, सिंगापुर और चीन जैसे कई देश पहले से ही अपने नागरिकों को मुफ्त AI टूल्स उपलब्ध करा रहे हैं या सरकारी स्तर पर इसके विकल्प विकसित कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि भारत को इस तकनीकी दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहिए।

AI सपनों को हकीकत बनाने का जरिया

उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अवसर बताया है। चड्ढा के मुताबिक किसान, स्टूडेंट्स, छोटे कारोबारी और बुजुर्ग सभी AI से जुड़ी सेवाओं से लाभ उठा सकते हैं। ये टूल्स समय बचाने, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने और उत्पादकता में सुधार लाने में मदद करेंगे।

उत्पादकता और विकास में बढ़ोतरी

चड्ढा ने कहा कि अगर हर भारतीय को मुफ्त AI टूल्स तक पहुंच मिले तो इससे न केवल प्रोडक्टविटी बढ़ेगी बल्कि नागरिकों का ज्ञान और आत्मनिर्भरता भी मजबूत होगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिल सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इसे राष्ट्रीय मिशन बनाया जाए और AI की पहुंच हर घर तक सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें

15 हजार के बजट में बड़ी बैटरी के साथ आते हैं ये तीन 5G स्मार्टफोन, जानें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट?

Published on:
20 Aug 2025 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर