11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिहाज से बेस्ट, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स

Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हाई-एंड परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी बैकअप और प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। यदि आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये विकल्प बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

4 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 13, 2025

Top 5 Powerful Smartphones with Snapdragon 8 Elite

Top 5 Powerful Smartphones with Snapdragon 8 Elite: अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस खबर में हम आपको क्वालकॉम के लेटेस्ट और पॉवरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोंस के बारे में बताएंगे। यह पावरफुल प्रोसेसर तेज परफॉर्मेंस, बेहतरीन ग्राफिक्स और एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है, जो गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक हर काम को स्मूथ बनाता है। मार्केट में कई टॉप स्मार्टफोन्स इस चिपसेट के साथ मौजूद हैं, जो दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं।

आइए जानते हैं उन 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में, जो Snapdragon 8 Elite से लैस हैं और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने का दावा भी करते हैं।

Snapdragon 8 Elite चिपसेट क्यों है खास?

Qualcomm ने पिछले साल अक्टूबर में अपना सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite पेश किया था, जो CPU और GPU में जबरदस्त परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ आता है। यह गेमिंग, इमेज और वीडियो एडिटिंग जैसे हाई-एंड टास्क के लिए बेहतरीन माना जा रहा है। Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में इसमें 45% तेज CPU और 40% तेज GPU दिया गया है, साथ ही बैटरी एफिशिएंसी भी लगभग 40% बेहतर हो गई है। चलिए अब जानते हैं उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जो इस चिपसेट से लैस हैं।

ये भी पढ़ें-Beats ने लॉन्च किए Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ मिलेंगे खास फीचर्स

Realme GT 7 Pro

Realme के GT सीरीज स्मार्टफोन में किफायती कीमत में प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक जाती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+8MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। 5,800mAh बैटरी के साथ इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसकी कीमत 54,998 रुपये से शुरू होती है।

iQOO 13

iQOO 13 को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.82-इंच 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन RGB LED लाइटिंग के साथ आता है, जो गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशन LED की तरह काम करती है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- बैन के बाद 200 में से 36 चीनी ऐप्स की भारत वापसी, जानें TikTok को लेकर क्या है अपडेट?

OnePlus 13

OnePlus 13 भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 6.82-इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50MP+50MP+50MP (3x टेलीफोटो) कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे Hasselblad ने ट्यून किया है। यह फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। OnePlus 13 को 4 साल के OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 69,998 रुपये है।

ROG Phone 9 Pro

Asus का ROG Phone 9 Pro खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.78-इंच 185Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन 50MP+13MP+5MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,800mAh बैटरी है, जो 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत $1,199 (करीब 1,04,226 रुपये) है, लेकिन यह भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें- Apple Rolls Out iOS 18.3.1 Update: IOS यूजर्स के लिए आया नया अपडेट, जानिए सुरक्षा के लिहाज से क्यों है जरूरी

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें 6.9-इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 200MP+50MP+50MP (5x ज़ूम)+10MP (3x ज़ूम) कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन One UI 7 पर चलता है और इसे 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।

Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हाई-एंड परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी बैकअप और प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। यदि आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये विकल्प बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Instagram पर अब बच्चों की स्क्रॉलिंग होगी सेफ! आपत्तिजनक कंटेंट पर लगाम, पेरेंट्स को मिलेगा कंट्रोल