11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Contact Lenses Side Effects : क्या कॉन्टैक्ट लेंस लगाना आंखों के लिए ठीक है?

Contact Lenses Side Effects: आंखें चेहरे की जान होती हैं। इसी वजह से आजकल लोग स्टाइलिश लुक के लिए चश्मे की बजाय कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पसंद करते हैं। कुछ तो सिर्फ फैशन या कलर बदलने के लिए भी।

भारत

Manoj Vashisth

Jun 23, 2025

Contact Lenses Side Effects
Contact Lenses Side Effects : क्या कॉन्टैक्ट लेंस लगाना आंखों के लिए ठीक है? (फोटो सोर्स : Freepik)

Contact Lenses Side Effects : आंखें आपके चेहरे की असली हीरो होती हैं। जरा सोचो चेहरा कितना भी अच्छा हो अगर आंखों में जान न हो तो सब फीका नजर आएगा। इसी वजह से लोग अपने लुक को चार चांद लगाने के लिए चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस लगवाना ज्यादा पसंद करने लगते हैं। और कुछ लोग तो बस फन के लिए या ट्रेंड के चक्कर में आंखों का कलर ही बदल डालते हैं। ब्लू, ग्रीन, ग्रे, जो भी चाहिए। इससे आंखें का लुक जबरदस्त हो जाता हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कॉन्‍टैक्ट लेंस पहनना कोई मजाक नहीं है। जितना कूल लुक आता है उतनी ही केयर भी चाहिए। जरा सी लापरवाही मतलब आंखों के लिए खतरनाक हो सकती है। इन्फेक्शन, जलन, या फिर और कोई गड़बड़ कुछ भी हो सकता है। और अगर आप रोज बिना सही तरीके के पहनते हो तो आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है।

अब असली सवाल ये कॉन्टैक्ट लेंस आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं या नहीं? क्या कॉन्टैक्ट लेंस वाकई आपकी नजर पर असर डाल सकते हैं या बस डराया जाता है?

यह भी पढ़ें : Salman Khan को ब्रेन एन्यूरिज्म समेत कई गंभीर बीमारियां, जानिए क्या होती है ये बीमारी

Contact Lenses Side Effects क्या कॉन्टैक्ट लेंस आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

इसका सीधा जवाब हां, अगर लापरवाही करोगे तो आंखों की शामत आ सकती है। डॉक्टर भी बार-बार बोलते हैं कि साफ-सफाई और सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है, वरना कॉन्टैक्ट लेंस आंखों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। अब जानते हैं कि आखिर कौन-कौन सी गड़बड़ियां आंखों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं।

आंखों में इंफेक्शन

कॉन्टैक्ट लेंस की सफाई में लापरवाही आंखों में बैक्टीरिया और फंगस को जन्म दे सकती हैं। इसके कारण आंखों में जलन, दर्द, लाल-लाल आंखें और अगर आप लगातार लापरवाही करते हैं तो आगे चलकर रोशनी भी कम हो सकती है।
कॉर्निया का नुकसान

कॉर्निया आंख का VIP हिस्सा है और कॉन्टैक्ट लेंस उसी पर टिकते हैं। अगर लेंस का जरूरत से ज्यादा या गलत इस्तेमाल किया तो कॉर्निया में खरोंचें आ सकती हैं। इसके बाद सब धुंधला-धुंधला दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips for Night : बस रात में ये लगाइए, सुबह तक चेहरा दिखेगा आइने जैसा चमकदार

हाइपोक्सिया

लेंस पहनने से कॉर्निया तक ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत पैदा हो सकती है। खासकर वही लेंस जो लंबे वक्त तक पहनने के लिए नहीं बने, उन्हें घंटों-घंटों तक आंखों में पहनकर रखोगे तो सूजन, इंफेक्शन शुरू हो सकते हैं।

ड्राय आई

कॉन्टैक्ट लेंस पहनते सेआंखें ड्राय होना आम बात है। मतलब जलन, धुंधलापन, और कभी-कभी इंफेक्शन भी। थोड़ा केयर करोगे तो आंखें ठीक रहेगी।

Foods For Eyesight: इन फूड्स में है आंखों का इलाज

कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए

कॉर्निया आंख का VIP हिस्सा है और कॉन्टैक्ट लेंस उसी पर टिकते हैं। अगर लेंस का जरूरत से ज्यादा या गलत इस्तेमाल किया तो कॉर्निया में खरोंचें आ सकती हैं। इसके बाद सब धुंधला-धुंधला दिखने लगेगा।

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने का ठीक है मगर लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। सबसे पहले हमेशा अपने लेंस को अच्छे से क्लीन करो मतल. लेंस लगाने से पहले हाथ साफ कर करना आवश्यक है वरना आंखों में गड़बड़ हो सकती है।

हर बार जब लेंस उतारो तो उसे पुराने सॉल्यूशन में नहीं डालना चाहिए । फ्रेश सॉल्यूशन और साफ लेंस केस यूज करें नहीं तो इंफेक्शन हो सकताहै । हां, लेंस पहनकर घंटों-घंटों घूमना नहीं चाहिए वरना आंखें खराब हो सकती हैं ।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।