18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ear Cleaning Tips: साफ न किया कान तो सुनने की शक्ति हो सकती है कम, जानिए आसान घरेलू उपाय

Ear Cleaning Tips: आजकल हमारे शरीर का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है, खासकर कान की सफाई समय-समय पर करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर कान को साफ नहीं रखा गया, तो उसमें एअर वैक्स जम सकता है, जो सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 02, 2025

Kaan Me Jama Mail Kaise Nikale,How To Remove Earwax,Home Remedies To Clean Earwax,

Earwax Removal Home Remedy|फोटो सोर्स- Freepik

Ear Cleaning Tips: हम रोजाना अपने चेहरे और बालों का ख्याल रखते हैं ताकि स्किन साफ और नाज़ुक बनी रहे, लेकिन एक जरूरी अंग की अनदेखी कर देते हैं, और वह है कान। आजकल हमारे शरीर का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है, खासकर कान की सफाई समय-समय पर करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर कान को साफ नहीं रखा गया, तो उसमें एअर वैक्स जम सकता है, जो सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसाथ ही, कान में संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए घर पर सही तरीके से कानों की सफाई करनी चाहिए, जिससे आपके कान साफ और स्वस्थ रह सकें।

क्यों जमती है कान में गंदगी?

  • धूल-मिट्टी और प्रदूषण।
  • बार-बार हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल।
  • गलत तरीके से कान की सफाई।
  • त्वचा का ड्राई या ऑयली होना।

कान की सफाई के 5 आसान घरेलू उपाय

गुनगुना तेल (Warm Oil)

नारियल, ऑलिव या बादाम तेल को हल्का गुनगुना करें और ड्रॉपर की मदद से 2-3 बूंदें कान में डालें। इसके बाद सिर को 5-10 मिनट के लिए एक ओर झुका कर रखें ताकि तेल अच्छी तरह कान में समा जाए। अंत में तेल को साफ कर लें। ध्यान रखें कि तेल बहुत गर्म न हो, ताकि कान को कोई नुकसान न पहुंचे।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide)

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर इस मिश्रण की 2-3 बूंदें कान में डालें और लगभग 5 मिनट तक रखें। उसके बाद टिशू की मदद से कान को साफ कर लें।सिर्फ एक्सपर्ट सलाह पर इस्तेमाल करें।

गर्म पानी की भाप (Steam)


गर्म पानी का एक कटोरा लेकर सिर पर तौलिया डालें और उसमें से निकलती भाप लें। इसे 10-15 मिनट तक करें, फिर कान को साफ़ पोंछ लें। ध्यान रखें कि यह विधि सर्दी-जुकाम के दौरान न करें।

नमक और गुनगुना पानी


आधा चम्मच नमक गुनगुने पानी में मिलाएं। फिर एक कॉटन बॉल को इस पानी में भिगोकर कान में रखें। थोड़ी देर बाद सिर को झुकाकर कान से गंदगी बाहर निकालें।

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)


सेब का सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर रुई की मदद से इस मिश्रण की कुछ बूंदें कान में डालें और कुछ देर बाद साफ कर लें। ध्यान रखें कि यदि कान में कोई संक्रमण या एलर्जी हो तो यह उपाय न करें।

कान साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • पिन, माचिस या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें।
  • ज्यादा बार ईयरबड्स न डालें – यह मैल को अंदर धकेल सकता है।
  • अगर दर्द, खुजली या कम सुनाई दे रहा है –तुरंत डॉक्टर से मिलें।