
Javitri Tea Benefits for Skin
Javitri Tea Benefits for Skin : आयुर्वेद में जावित्री को बहुत ही फायदेमंद जड़ी-बूटी बताया गया है। ये कोई मामूली चीज नहीं है असल में त्वचा के लिए तो कमाल की मानी जाती है। जावित्री, मतलब वही मसाले वाली जड़ी-बूटी जो कई रोगों के इलाज में लाभदायक साबित हुई है। कई बार लोग इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स में ये काफी काम की चीज है।
अब बात करें जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) की तो सिर्फ स्वाद ही नहीं फायदों में भी नंबर वन है। स्किन पर ग्लो चाहिए, या फिर दिनभर की थकान मिटानी हो, जावित्री की चाय जरूर ट्राय करनी चाहिए । स्टैमिना बढ़ाना हो या आलस दूर करना हो ये चाय सब कर लेती लेती है। मेटाबॉलिज्म भी तेज हो जाता है जिससे वेट लॉस में भी मददगार है और डाइजेशन को भी बूस्ट करती है। तो अगली बार चाय बनाओ तो जरा जावित्री डालकर देखो फर्क खुद समझ में आ जाएगा। (Skin ke Liye Javitri Ki Chai Peene ke Fayde)
अगर चेहरे की चमक बढ़ाने या पिंपल्स वगैरह से परेशान हो तो जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) का सेवन लाभदायक होता है। जावित्री में इतने एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरे पड़े हैं जो स्किन के सारे टॉक्सिन्स बाहर फेंक निकाल देते हैं ऊपर से इन्फेक्शन से भी बचा लेते हैं।
अगर रोज-रोज जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) पीना शुरू कर दो तो स्किन पर इंफेक्शन के चांसेस काफी हद तक कम हो सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जावित्री के सेवन सेस्किन पर बैक्टीरिया या फंगस टिक ही नहीं पाते हैं। तो अगर आपको बार-बार पिंपल्स, लाल चकत्ते या खुजली की टेंशन रहती है, जावित्री वाली चाय जरूर ट्राई करो।
अगर आप सच में अपनी त्वचा को अंदर से चमकाना चाहते हो तो जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) को जरूर ट्राई करें । ये चाय पीते ही जैसे स्किन के सारे जहर, गंदगी वगैरह बाहर निकल जाते हैं। मतलब बाहर से फेसवॉश कर-कर के थक गए तो अब अंदर से सफाई शुरू कर दो। जावित्री की चाय से स्किन में निखार आ जाता है, रंग भी साफ हो जाता है।
जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) पीने से प्रीमेच्योर एजिंग यानी टाइम से पहले बूढ़े दिखने की प्रॉब्लम को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं वो फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं। इसका स्किन कम खराब होगी, झुर्रियां कम होंगी। रेगुलर पीने से चेहरे पर उम्र का असर धीमा पड़ जाता है। ये नैचुरल क्लींजर जैसा भी काम करती है, मतलब स्किन पर जमी गंदगी भी साफ करती है।
Black Pepper Tea Benefits
जावित्री की चाय (Javitri Tea Benefits) बनानी है तो बस सबसे पहले जावित्री को लेकर मिक्सर में डालो और पाउडर बना लो। फिर एक पैन में पानी डालो, स्लो फ्लेम पर चढ़ा दो और उसमें वो पिसा हुआ जावित्री पाउडर डाल दो, बस एक चुटकी काफी है। अब आपका मन करे तो थोड़ा शहद डाल भी मिला दो, नींबू निचोड़ दो, स्वाद एकदम लेवल अप हो जाएगा। रात को सोने से पहले कुछ दिन तक ये चाय पीते रहो, स्किन भी खुश और हेल्थ भी फिट।
Published on:
25 Jun 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
