Morning Skin Care Tips: खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए सही मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन बेहद जरूरी है। नेचुरल और केमिकल-फ्री उत्पादों से दिन की शुरुआत करने से स्किन लंबे समय तक हेल्दी रहती है। ऐसे में नेचुरल उबटन एक असरदार विकल्प है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने, हाइड्रेट रखने और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।एक असरदार नेचुरल होममेड उबटन भी बताया गया है, जिससे आपको कम समय में बेहतर रिजल्ट नज़र आ सकते हैं। जानें, इस नेचुरल उबटन के फायदे और इसके इस्तेमाल का सही तरीका।
चेहरे पर नेचुरल उबटन लगाने के फायदे कई हैं, जो त्वचा को अंदर से निखारने में मदद करते हैं। यह त्वचा को सौम्य तरीके से एक्सफोलिएट करता है, जिससे मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और स्किन साफ, चमकदार और तरोताज़ा महसूस होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन मिलता है, जिससे रूखापन दूर होता है और स्किन नैचुरली ग्लो करने लगती है। इसके अलावा, नेचुरल उबटन मुहांसे, दाग-धब्बे, झुर्रियां और त्वचा की अन्य समस्याओं को कम करने में भी सहायक होता है। बिना किसी केमिकल या साइड इफेक्ट के, यह घरेलू नुस्खा खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाने का एक बेहतरीन तरीका है।
हल्दी भारतीय घरेलू नुस्खों में वर्षों से इस्तेमाल होती आ रही है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर होने वाले रैशेज, पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा की रंगत निखारने और नैचुरल ग्लो लाने में भी प्रभावी मानी जाती है।
चंदन में ठंडक देने वाले तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा की जलन और लालिमा को कम करते हैं। नियमित उपयोग से यह मुंहासे, दाग और सन टैनिंग जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही यह त्वचा को सुकून देने वाला एक प्राकृतिक इंग्रीडिएंट भी है।
गुलाब की खुशबू जितनी मन को भाए, उसका पाउडर उतना ही त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और थकी-हारी त्वचा को तरोताजा बना देता है। इसके इस्तेमाल से स्किन फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।
मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल क्लेंजर है जो त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है। यह रोमछिद्रों को साफ कर पिंपल्स की समस्या को कम करती है और डल स्किन को एक्सफोलिएट कर फ्रेश लुक देती है।
उबटन तैयार करने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर और गुलाब पाउडर लें। इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। अब इस मिश्रण को गुलाब जल या थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें जब तक कि एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। यह उबटन चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह नुस्खा त्वचा को साफ, तरोताजा और चमकदार बनाने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
17 Jun 2025 10:33 am