scriptNatural Eye Care: कैस्टर ऑयल से कर सकते हैं आंखों की लाली व सूजन को कम | Natural Eye Care: How Castor Oil Helps to Reduce Eye Redness, Swelling | Patrika News
लाइफस्टाइल

Natural Eye Care: कैस्टर ऑयल से कर सकते हैं आंखों की लाली व सूजन को कम

Natural Eye Care: कैस्टर ऑयल अपने अनोखे गुणों के कारण आँखों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो आंखों की लालिमा, जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह ड्राई आँखों को मॉइस्चराइज और शांत करने में मदद करता है। इस आर्टिकल में एक्सपर्ट से जानिए क्या है कैस्टर ऑयल के गुण और कैसे इसकी मदद से करें आँखों की देखभाल:

Jun 05, 2023 / 01:29 pm

Namita Kalla

castoroil2.jpg

Natural Eye Care: Power of Castor Oil for Reducing Eye Redness, Swelling

Castor Oil for Natural Eye Care: कैस्टर प्लांट के बीज का इस्तेमाल कैस्टर ऑयल बनाने के लिए किया जाता है। हिस्ट्री के अनुसार माना जाता है की इसका इस्तेमाल सबसे पहले भारत और इजिप्ट में किया गया था। इसके कई फायदे हैं जो आज भी कई शारीरिक समस्याओं के निवारण में काम आते हैं। इसे कई ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट के लिए उपयोग किया जाता है और त्वचा, बालों और आँखों पर इसके सकारात्मक प्रभाव आज भी मान्य हैं। यह कहना है नेटसर्फ कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के जयवंत नायक का, (Jayavant Nayak, R&D- Personal Care, Netsurf Communications Pvt. Ltd))। उन्होंने बताया की ‘कैस्टर ऑयल एक पारंपरिक दवाई है जिसका इस्तेमाल पीढ़ियों से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है। इसे कई कॉस्मेटिक और स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया है। जहां तक आँखों के लिए इसके फ़ायदों की बात है, कैस्टर ऑयल कई तरह से उपयोगी आयल है।’

castoroil7.jpg


जयवंत नायक ने आगे कहा की फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स और विटामिन्स के साथ कैस्टर ऑयल की एक रिच न्यूट्रीशनल वैल्यू होती है, जो आँखों के लिए इसके स्वास्थ्य संबंधी फ़ायदों में योगदान देती है। आँखों की विभिन्न स्थितियों में इलाज के लिए कोल्ड-प्रेस्ड, शुद्ध कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी इफ़ेक्ट होता है, लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर यह परेशानी पैदा कर सकता है। इसके इस्तेमाल को सीमित करें और अगर कोई नकारात्मक प्रभाव हो तो मेडिकल हेल्प लें। अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के कारण, कैस्टर ऑयल कई आई प्रोडक्ट में अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री है।

यह भी पढ़ें

कैसे हाइड्रेशन और सलाइवा (Saliva) से ओरल हेल्थ में ला सकते हैं सुधार, जानें यहां

castoroil.jpg


नायक के अनुसार कॉस्मेटिक में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल मॉइस्चर में सुधार के लिए किया जाता है। ‘निर्माता अक्सर इसे लोशन, मेकअप और क्लींजर में शामिल करते हैं। यह काजल में ख़ास तौर पर पाया जाता है। आप कैस्टर ऑयल की आई-ड्रॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या कैस्टर ऑयल को त्वचा के अनुकूल ऑयल जैसे बादाम, ऑलिव्स या नारियल तेल के साथ मिला सकते हैं।’

Benefits of Castor Oil:

Prevents eye infection: कैस्टर ऑयल आँखों के इन्फेक्शन्स जैसे कंजंक्टिवाइटिस या आँखों के गुलाबी होने को रोक सकता है। यह आंसुओं को संरक्षित करने और आँखों को मॉइस्चराइज करने में सहायता करता है। कैस्टर ऑयल ब्लड सर्कुलेशन के साथ-साथ हाइड्रेशन को बढ़ाकर आँखों के इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकता है।

Treats dry eyes: आँखें ड्राई होने के कारण आँखों में सूजन व उनका लाल होना जैसी परेशानी हो सकती है साथ ही देखने में भी दिक्कत हो सकती है। स्टडीज के अनुसार, कैस्टर ऑयल लिपिड की परत को बढ़ाता है और सूखी आँखों में आंसुओं की परत को मज़बूत करता है। आँखों के सूखेपन को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल आँखों को मॉइस्चराइज करता है।

Treats Inflammation: रिसर्च के अनुसार, ब्लेफरायटिस, ऐसी स्थिति जो हमारी पलकों की सूजन का कारण बनती है, उसे ठीक करने के लिए पलकों पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं। कैस्टर ऑयल लगाए जाने पर यह आँखों के आसपास सूजन और लालिमा को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं।


Helps in Cataract : मोतियाबिंद (Cataract) एक गंभीर स्थिति है जिसके आख़िरी चरण में सर्जरी की आवश्यकता होती है। उम्र बढ़ने से होने वाले मोतियाबिंद का इलाज संभावित रूप से कैस्टर ऑयल से किया जा सकता है। कैस्टर ऑयल सर्जरी के बाद आँखों की सेहत के सुधार में तेज़ी लाने में मदद कर सकता है साथ ही सर्जरी के पहले होने वाले नुकसान को कम करने में भी मदद कर सकता है।

Better Eyelashes: हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कैस्टर ऑयल बालों और पलकों के विकास को बढ़ावा देता है, लेकिन अक्सर पलक के बाल पर इसका इस्तेमाल होता है क्योंकि कैस्टर ऑयल उन्हें चमकदार बनाता है। इसके आलावा, यह उन्हें मोटा और कम उलझा हुआ दिखा सकता है।

Disclaimer: हालांकि, आंखों से संबंधित परेशानियों के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से पहले सावधानी बरतना और डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है। अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस पहन रहे हैं या आपने हाल ही में सर्जरी करवाई है या फिर आपको कैस्टर ऑयल से एलर्जी है, आँखों की किसी गंभीर स्थिति से परेशान हैं, तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है। आँखों में धुंधलापन, खुजली और सूजन कैस्टर ऑयल आई ड्रॉप के सबसे आम प्रतिकूल प्रभाव हैं। अपनी आँखों में कुछ भी लगाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की भी सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें

अक्सर चिड़चिड़ापन और ऊर्जा में कमी हार्मोनल इम्बैलेंस का संकेत तो नहीं, जानिए यहां

Hindi News / Lifestyle News / Natural Eye Care: कैस्टर ऑयल से कर सकते हैं आंखों की लाली व सूजन को कम

ट्रेंडिंग वीडियो