8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Night Sleep Tips: रात की नींद और सेहत दोनों खराब कर सकते हैं ये फूड आइटम्स

Night Sleep Tips: एक अच्छी नींद के लिए जरूरी है कि हम न केवल अपने सोने के समय को तय करें, बल्कि सोने से पहले की आदतों पर भी ध्यान दें। यहां कुछ चीजें बताई गई हैं, जिनसे परहेज कर आप न सिर्फ बेहतर नींद ले सकते हैं, बल्कि अगला दिन भी ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 26, 2025

Sleep Disruptors Food, रात में किन चीजों से बचें, sleeping tips, food avoid at night, health tips, Healthy sleep tips in Hindi,

Foods that disturb sleep फोटो सोर्स – Freepik

Night Sleep Tips: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में नींद एक लग्जरी बनती जा रही है। भागदौड़ और तनाव भरे जीवन में जहां लोग दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं, वहीं रात को चैन की नींद लेना भी एक चुनौती बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी नींद की कमी में सिर्फ तनाव या मोबाइल स्क्रीन की वजह से नहीं, बल्कि आपके खाने-पीने की आदतों से भी हो सकता है?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने से पहले लिए गए कुछ आहार शरीर की स्लीप साइकल को प्रभावित करते हैं। ये चीजें नींद को न सिर्फ कम करती हैं, बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती हैं। रात को सोने से पहले ऐसा खाना या पीना, जिससे शरीर में उत्तेजना या असंतुलन बढ़े, सीधा नींद की गुणवत्ता पर प्रहार करता है। तो आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में जिन्हें रात को सोने से पहले लेने से बचना चाहिए।

सोने से पहले न खाएं ये चीजें (Food not to eat before sleeping)

कैफीन युक्त ड्रिंक

कैफीन एक नेचुरल स्टिमुलेंट है जो मस्तिष्क को एक्टिव बनाए रखता है। अगर आप सोने से पहले कॉफी या चाय पीते हैं, तो यह आपकी स्लीप हार्मनी को बिगाड़ सकता है। इससे नींद आने में देर लगती है और नींद की गहराई भी कम हो जाती है। इसलिए इससे बचने के लिए सोने से कम से कम 5–6 घंटे पहले तक कैफीन से परहेज करें।

शुगर और मिठाइयां

रात को मीठा खाना ब्लड शुगर लेवल को अस्थायी रूप से बढ़ा सकता है, जिससे शरीर में ऊर्जा का उछाल आता है और नींद प्रभावित होती है। ज्यादा चीनी लेने से हार्मोनल असंतुलन और रात में बार-बार उठने की समस्या भी हो सकती है। इसके लिए बेस्ट चॉइस है मीठे की जगह हल्का गर्म दूध या हर्बल टी लें।

मसालेदार और तला-भुना भोजन

तेज मसाले और ऑयली खाना पाचन तंत्र पर दबाव डालते हैं। इससे एसिडिटी, गैस और अपच की समस्या हो सकती है, जो नींद में रुकावट डालती है। रात में पेट भारी रहना शरीर को आराम करने से रोकता है। इसलिए रोज रात में खाना हल्का, कम मसाले वाला और सोने से 2–3 घंटे पहले कर लेना चाहिए।

अल्कोहल

भले ही शराब पीने से कुछ समय के लिए आपको नींद आती महसूस हो, लेकिन यह नींद की क्वालिटी को काफी नुकसान पहुंचाती है। अल्कोहल से गहरी नींद नहीं आती और आधी रात को नींद टूटने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए नींद की समस्या हो तो शराब पूरी तरह से अवॉइड करें।

ज्यादा पानी या लिक्विड लेना

सोने से ठीक पहले बहुत सारा पानी पीने से बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। इससे नींद बार-बार टूटती है और सुबह थकान महसूस हो सकती है। इसलिए दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, लेकिन सोने से एक घंटा पहले लिक्विड इनटेक सीमित करें।

डिनर में क्या खाएं ताकि नींद अच्छी आए (What to eat for dinner to get good sleep)

मूंग दाल खिचड़ी + दही
हल्की और सुपाच्य खिचड़ी पचने में आसान होती है। साथ में थोड़ा दही लेने से पाचन सुधरता है और पेट हल्का रहता है।

मिक्स वेजिटेबल सूप + मल्टीग्रेन टोस्ट
हल्की सब्जियों से बना गर्म सूप शरीर को रिलैक्स करता है और रात में आरामदायक नींद लाने में मदद करता है।

सादा दलिया (ओट्स या रागी बेस्ड)
रागी और ओट्स में मौजूद ट्रिप्टोफैन दिमाग को शांत करता है। हल्के मसालों के साथ पका दलिया डिनर के लिए परफेक्ट है।

पनीर भुर्जी + चपाती (कम तेल में बनी)
पनीर में मौजूद प्रोटीन और ट्रिप्टोफैन नींद को बेहतर बनाते हैं। इसे हल्के मसालों के साथ पकाएं।

स्टीम्ड इडली + नारियल की चटनी
अगर कुछ बहुत हल्का चाहिए, तो इडली एक बढ़िया विकल्प है। यह पेट पर भारी नहीं होती और नींद में रुकावट नहीं डालती।

डिनर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

-डिनर सोने से कम से कम 2–3 घंटे पहले कर लेना चाहिए।
-बहुत मसालेदार, तली हुई या भारी चीजें रात में बिल्कुल न खाएं।
-खाने के बाद 5–10 मिनट टहलना फायदेमंद रहता है।