18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pimples on Face: चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर मुंहासे बताते हैं शरीर की अंदरूनी हालत

Pimples on Face: चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर निकलने वाले मुंहासे सिर्फ एक कॉस्मेटिक समस्या नहीं हैं, बल्कि शरीर के भीतर चल रही गड़बड़ियों का संकेत होते हैं। अगर बार-बार एक ही जगह पिंपल्स निकल रहे हैं, तो अपने खानपान, लाइफस्टाइल और शरीर की सेहत पर ध्यान देना जरूरी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 30, 2025

Causes of pimples on face

Causes of pimples on face फोटो सोर्स – Freepik

Pimples on Face: अगर चेहरे पर बार-बार मुंहासे (Pimples) निकल रहे हैं, तो इसे सिर्फ स्किन प्रॉब्लम मानकर नजरअंदाज न करें। आयुर्वेद और स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर निकलने वाले पिंपल्स हमारे शरीर की अंदरूनी स्थिति का संकेत देते हैं। यानी, आपका शरीर अंदर से किसी परेशानी से जूझ रहा है, जिसका असर चेहरे पर दिखाई दे सकता है। ऐसे में सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने से बात नहीं बनेगी, बल्कि असली वजह को समझना और शरीर की देखभाल करना जरूरी है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर मुंहासे और उनके संकेत

माथे पर मुंहासे

अगर आपके माथे पर बार-बार मुंहासे निकलते हैं, तो यह पाचन संबंधी समस्या की तरफ इशारा करता है। गैस, कब्ज या लीवर की गड़बड़ी की वजह से माथे पर पिंपल्स हो सकते हैं। ऐसे में पानी खूब पीएं और हैवी, ऑयली खाना कम करें।

नाक पर मुंहासे

नाक पर बार-बार पिंपल्स आना हार्ट हेल्थ और ब्लड प्रेशर से जुड़ा हो सकता है। अत्यधिक तनाव, खराब जीवनशैली या ऑयली स्किन भी इसकी वजह बन सकती है। नाक पर मुंहासे दिखें तो डाइट पर ध्यान दें और तनाव कम करें।

गालों पर मुंहासे

गालों पर पिंपल्स निकलना फेफड़ों की कमजोरी या प्रदूषण के कारण हो सकता है। जो लोग धूल-धुएं वाले वातावरण में ज्यादा रहते हैं, उन्हें यह समस्या अधिक होती है। इसके अलावा, गंदे तकिए की सफाई न करना भी गालों पर पिंपल्स बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें- High Blood Pressure से किडनी को हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान

ठुड्डी और जबड़े पर मुंहासे

ठुड्डी और जबड़े के आसपास के हिस्से पर मुंहासे अधिकतर हार्मोनल बदलाव या महिलाओं में पीरियड्स से पहले दिखाई देते हैं। यह संकेत देता है कि शरीर में हार्मोनल बैलेंस गड़बड़ाया है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें।

भौंहों के बीच मुंहासे

अगर आपकी भौंहों के बीच, यानी दोनों आइब्रो के बीच पिंपल्स निकल रहे हैं, तो यह लीवर की सफाई न होने का संकेत है। शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ रहे हैं, जिससे लीवर प्रभावित हो रहा है। ऐसे में डिटॉक्स ड्रिंक्स लें और फास्ट फूड से बचें।

आंखों के नीचे

आंखों के नीचे मुंहासे होने का कारण शरीर में पानी की कमी और ज्यादा तनाव हो सकता है। अगर इस हिस्से में सूजन, दाने या काले घेरे नजर आ रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आप पर्याप्त हाइड्रेशन नहीं ले रहे हैं या मानसिक तनाव ज्यादा है।

माथे के किनारे

कनपट्टी यानी माथे के किनारे और कान के बीच का हिस्सा अगर मुंहासों से प्रभावित हो रहा है, तो यह किडनी और मूत्राशय से जुड़ी किसी गड़बड़ी का इशारा कर सकता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि जब ये अंग सही तरह से काम नहीं कर पा रहे होते, तब इसका असर चेहरे पर पिंपल्स के रूप में नजर आता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Fatty Liver in Children : बच्चों में फैटी लिवर का बढ़ता खतरा, लीवर विशेषज्ञ ने बताई बड़ी वजह