31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Propose Day Shayari: शायरी से कहें दिल की बात, प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये शायरी

Propose day Shayari: प्रपोज डे पर, अपने वैलेंटाइन को दिल की बात कहने के लिए शायरी एक अनोखा और रोमांटिक तरीका हो सकता है। तो प्यार के इस खास मौके पर, जब शब्द कम पड़ जाएं और एहसास ज्यादा हों, शायरी बन जाती है दिल की खूबसूरत आवाज।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 07, 2025

Propose Day Shayari: प्यार के खूबसूरत वीक का कल दूसरा दिन है, यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। तो प्यार के इस खास मौके पर, जब शब्द कम पड़ जाएं और एहसास ज्यादा हों, शायरी बन जाती है दिल की खूबसूरत आवाज। अगर आप अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो शायरी से बेहतर तरीका क्या हो सकता है? इस प्रपोज डे पर, एक सच्ची और दिल से जुड़ी शायरी के साथ अपने प्यार का इज़हार करें, और देखिए कैसे आपका दिल और दिल के बीच का फासला कम हो जाता है। यहां कुछ शानदार शायरी दी गई है, जिसकी मदद से आपका वैलेंटाइन आपका पूरी तरह से दीवाना रहेगा।

प्रपोज डे Shayari in Hindi

जो कभी तुझे देखूं तो दिल धड़क जाता है,
कुछ कहने को दिल करता है पर डर जाता है,
आज हिम्मत करके तुझसे कह रहा हूं,
मेरी ज़िंदगी बन जा, ये दिल सिर्फ तेरा चाहता है।

जब से तुझे देखा है बस तुझसे प्यार किया,
दिल ने तुझे अपना समझा, तुझे ही खुदा माना,
अब इजाजत दे कि तेरा नाम लूं जिंदगी भर,
तुझे अपने दिल में बसा लूं उम्रभर।

तुझे देखूं तो हर ख्वाब सजा लगता है,
तेरे बिना ये दिल तन्हा लगता है,
तुझे अपनी ज़िन्दगी बना लूं अगर,
तो हर दिन मेरा वेलेंटाइन लगता है।

तेरी मुस्कान में बसी है मेरी पूरी दुनिया,
तू है तो लगता है, सब कुछ है मेरे पास।
क्या तुम बनोगी मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा,
जिसे मैं चाहूं, वो रहे हमेशा साथ?

हम तुमसे एक सवाल करना चाहते हैं,
क्या तुम मेरे साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहोगी?
क्योंकि तुम ही हो, जो दिल की सबसे गहरी बातों को समझती हो।

हैप्पी प्रपोज डे शायरी

चाहत से भरी ये हमारी कहानी,
तुझसे जुड़ी है मेरी हर एक धड़कन की जुबानी।
तेरी आंखों में खो जाने का है ख्वाब,
क्या तुम बनोगी मेरी जिन्दगी का सबसे प्यारा जवाब?

इसे भी पढ़ें- Rose Day 2025: राशि के अनुसार जाने अपने वैलेंटाइन को कौन से रंग का गुलाब देना ज्यादा सही

कुछ समझ में नहीं आता कि ये क्या है 'हसरत'

उन से मिल कर भी न इज़हार-ए-तमन्ना करना

लबों पे नाम तेरा, दिल में तेरा ख्याल,
कबूल कर ले मेरा इश्क,
बना ले मुझे अपना हमसफर हर हाल।

इसे भी पढ़ें- Propose day 2025: प्रपोज डे पर गर्लफ्रेंड के सामने अपने प्यार का इजहार करने के 5 क्रिएटिव तरीके