8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड कपल फेल, राधिका और अनंत अंबानी की जोड़ी का जलवा, Most Stylish People 2024 की लिस्ट में हुए शामिल

Most Stylish People 2024: राधिका और अनंत (Radhika Merchant-Anant Ambani) की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से एक स्टाइलिश लोगों की लिस्ट में इनका नाम आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ravi Gupta

Dec 06, 2024

New York Times Most Stylish People of 2024 List

Radhika Merchant and Anant Ambani Featured in New York Times Most Stylish People of 2024 List

Most Stylish People 2024: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Radhika Merchant-Anant Ambani) की शादी ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब ये खबर आ रही है कि राधिका और अनंत इस साल 2024 के मोस्ट स्टाइलिश लोगों की लिस्ट शामिल हुए हैं। इसको लेकर अनंत अंबानी और राधिका एक बार फिर चर्चा में हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स मोस्ट स्टाइलिश पीपल ऑफ 2024 (New York Times Most Stylish People of 2024)

Most Stylish People of 2024 List: खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से एक स्टाइलिश लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। इसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का नाम भी शामिल है। लैविश लाइफस्टाइल के लिए चर्चित ये कपल अपनी शादी में सबको आकर्षित किये। साथ ही शादी में ये काफी महंगे ड्रेस में नजर आए थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अनंत-राधिका की शादी को लेकर लिखा है, “रेड कार्पेट, रिहाना… उनके विवाह के पूर्व उत्सव (Pre Wedding) और विवाह में यह सबकुछ था।''

राधिका और अनंत के अलावा इनके नाम भी लिस्ट में

राधिका और अनंत के अलावा, इस लिस्ट में बियॉन्से नॉलेस, जेंडाया, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डैनियल क्रेग, डेमी मूर, दक्षिण कोरियाई शार्पशूटर किम येजी, हसन मिन्हाज आदि का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में कुल 63 सेलेब्स के नाम हैं।

ये भी पढ़िए- Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को Black Dress है पसंद, इस विंटर आपको भी ऐसे ड्रेसेज ट्राय करने चाहिए

राधिका और अनंत की शादी को लेकर दुनिया भर में मची थी धूम

राधिका और अनंत ने 12 जुलाई 2024 को शादी की। इस शादी में देश-विदेश के सेलेब को आमंत्रित किया गया था। इतना ही नहीं अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी धूमधाम से किया गया था। इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। बता दें, राधिक मर्चेंट एंकोर हेल्थकेयर के विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। अनंत, भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं।

ये भी पढ़िए- Samantha Saree Photos: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां