
Radhika Merchant and Anant Ambani Featured in New York Times Most Stylish People of 2024 List
Most Stylish People 2024: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Radhika Merchant-Anant Ambani) की शादी ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब ये खबर आ रही है कि राधिका और अनंत इस साल 2024 के मोस्ट स्टाइलिश लोगों की लिस्ट शामिल हुए हैं। इसको लेकर अनंत अंबानी और राधिका एक बार फिर चर्चा में हैं।
Most Stylish People of 2024 List: खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से एक स्टाइलिश लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। इसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का नाम भी शामिल है। लैविश लाइफस्टाइल के लिए चर्चित ये कपल अपनी शादी में सबको आकर्षित किये। साथ ही शादी में ये काफी महंगे ड्रेस में नजर आए थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अनंत-राधिका की शादी को लेकर लिखा है, “रेड कार्पेट, रिहाना… उनके विवाह के पूर्व उत्सव (Pre Wedding) और विवाह में यह सबकुछ था।''
राधिका और अनंत के अलावा, इस लिस्ट में बियॉन्से नॉलेस, जेंडाया, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डैनियल क्रेग, डेमी मूर, दक्षिण कोरियाई शार्पशूटर किम येजी, हसन मिन्हाज आदि का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में कुल 63 सेलेब्स के नाम हैं।
राधिका और अनंत ने 12 जुलाई 2024 को शादी की। इस शादी में देश-विदेश के सेलेब को आमंत्रित किया गया था। इतना ही नहीं अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी धूमधाम से किया गया था। इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। बता दें, राधिक मर्चेंट एंकोर हेल्थकेयर के विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। अनंत, भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं।
Published on:
06 Dec 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
