scriptPushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के Black Dress को देख इस विंटर आपको भी इन ड्रेसेज से प्यार हो जाएगा | Pushpa 2 Actor Allu Arjun Black Outfit Perfect For This winter see photos | Patrika News
फैशन

Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के Black Dress को देख इस विंटर आपको भी इन ड्रेसेज से प्यार हो जाएगा

Pushpa 2 Actor Allu Arjun Black Outfit: “पुष्पा 2” (Pushpa 2) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इन विंटर ब्लैक ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर दें।

मुंबईNov 29, 2024 / 05:57 pm

Ravi Gupta

Allu Arjun in Black Outfit

Allu Arjun in Black Outfit

Pushpa 2 Actor Allu Arjun Black Outfit: “पुष्पा 2” (Pushpa 2) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्मों में चमकीले व रंगीले ड्रेसेज में दिखते हैं। मगर, रियल लाइफ में उनको काले रंग के ड्रेस से बेहद लगाव है। परिवार के साथ आउटिंग हो या कोई पार्टी, हर जगह पर अल्लू अर्जुन ब्लैक ड्रेस (Allu Arjun Black Dress) में दिखाई देते हैं। हम आपको अल्लू अर्जुन के कुछ ऐसे ही ब्लैक आउटफिट की फोटो दिखाने वाले हैं। आप इन लुक को विंटर में ट्राय कर सकते हैं।

“पुष्पा 2” के एक्टर अल्लू अर्जुन का फैशन है “ब्लैक”

Allu Arjun Black dress
Allu Arjun Black dress for winter
“पुष्पा 2” के एक्टर अल्लू अर्जुन को आप दोनों ही फिल्मों में एकदम रंगीले कपड़े में देख रहे हैं। अल्लू अर्जुन की पुष्पा वाली शर्ट्स देखकर लगता है कि ये रंगीले हैं। मगर, असल में अल्लू अर्जुन का फैशन ब्लैक है। इनको काले कपड़ों के अलावा कुछ और अच्छा लगता नहीं है।

ब्लैक हूड में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Black Hood)

वैसे तो लड़कों को सर्दी के मौसम में हूड पहनना काफी पसंद है। अधिकतर लड़के इस तरह के हूड में दिखते हैं। मगर, आप चाहे तो अल्लू अर्जुन की तरह काले रंग के ब्लैक हूड को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इस तरह के हूड को आप किसी भी बॉटम वियर के साथ पहनकर जा सकते हैं।
ये भी पढ़िए- Rashmika Mandanna: ‘पुष्पा’ फिल्म की हिट हीरोइन ने येलो साड़ी में बिखेरा अपना हुस्न का जादू, साड़ी की चोली ने जोड़ा खूबसूरती में तड़का

ब्लैक विंटर कैप में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Black Winter Cap)

अल्लू अर्जुन अपनी बच्ची के साथ तस्वीर में दिख रहे हैं। अगर आप इनके आउटफिट पर नजर डालें तो काले रंग के सिवा कुछ और नहीं दिख रहा है। काले रंग की विंटर कैप के साथ काले रंग का स्वेटशर्ट भी पहन रखा है। समझिए, अल्लू अर्जुन को काले रंग के ड्रेस से कितना लगाव है।

ब्लैक स्वेटशर्ट में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Black Sweatshirt)

सर्दियों के मौसम में स्वेटशर्ट भी बेहतर ऑप्शन है। आप अल्लू अर्जुन की तरह इस तरह के स्वेटशर्ट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इस तरह के प्रिंटेड स्वेटशर्ट सर्दी के मौसम में आपको फैशनेबल बनाने के लिए काफी हैं।

अल्लू अर्जुन ब्लैक पार्टी वियर (Allu Arjun Black Party wear)

अगर आपको पार्टी के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है तो अल्लू अर्जुन की तरह से इस तरह के ड्रेस को अपनाएं। देखिए, अल्लू अर्जुन ब्लैक शर्ट और पैंट में कितने कूल नजर आ रहे हैं। इस तरह के ड्रेस में आप भी पार्टी में जलवा बिखेर सकते हैं।

सर्दियों में काले रंग का कपड़ा क्यों है बेस्ट ऑप्शन

सर्दियों में काले रंग का कपड़ा विंटर वार्डरोब के लिए एकदम परफेक्ट है। काला रंग प्रकाश को अवशोषित करता है। इससे आपको सर्दी का अहसास कम हो सकता है। साथ ही कपड़ा जल्दी गंदा भी नहीं होगा। आपको सर्दी में बार-बार इस रंग के ड्रेस को धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही अगर आपको कलर कॉम्बिनेशन से बचना है तो आपके लिए ब्लैक कलर से बेस्ट कुछ भी नहीं हो सकता।

Hindi News / Fashion / Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के Black Dress को देख इस विंटर आपको भी इन ड्रेसेज से प्यार हो जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो