
रेल नीर हुआ सस्ता! (Image Source: Design/patrika.com)
Rail Neer New Rate: GST सुधार लागू होने से पहले रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है। जीएसटी में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने रेल नीर की एक लीटर की बोतल का दाम 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल का दाम 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। ये संशोधित दरें सोमवार, 22 सितंबर से प्रभाव में आएंगी। यानी की नए दामों के अनुसार, अब आपको 1 लीटर की बोतल के लिए 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल के लिए 9 रुपये चुकाने होंगे।
रेल मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है, "बोर्ड के उपर्युक्त परिपत्र के क्रम में, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने एफ (सी) निदेशालय की सहमति से अब निम्नानुसार निर्णय लिया है। 1. पैकेज्ड पेयजल बोतल 'रेल नीर' का अधिकतम खुदरा मूल्य एक लीटर की बोतल के लिए 15/- से 14/- रुपये और 500 मिलीलीटर क्षमता की बोतल के लिए 10/- से 9/- रुपये तक कम किया जाएगा।
जीएसटी को दो स्लैब (5% और 18%) में बांटा गया है। जीएसटी सुधारों ने घरेलू आवश्यक वस्तुओं जैसे (साबुन, टूथपेस्ट, ब्रेड) पर टैक्स घटाकर 5% या शून्य कर दिया है।
दवाइयों पर ये टैक्स 12% से घटाकर शून्य या 5% कर दिया गया। इस फैसले से स्वास्थ्य सेवा सस्ती हो गई।
दोपहिया वाहन, छोटी कारें, टीवी, एसी, सीमेंट पर 28% टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया। ये फैसला मध्यम वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
कृषि मशीनरी और सिंचाई उपकरणों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया, जिससे कृषि लागत कम हुई।
तंबाकू, पान मसाला, वातित पेय और विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाया गया है।
नए GST रिफॉर्म्स के बाद अ दूध-दही के दामों में भी कटैती देखी जाएगी। अब UHT दूध, पैक्ड पनीर और सभी तरह की भारतीय ब्रेड पर जीरो टैक्स लगेगा।
Updated on:
20 Sept 2025 04:45 pm
Published on:
20 Sept 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
