
Ghibli Style AI Image
Ghibli Style Image: हाल ही में, ChatGPT ने नए फीचर के माध्यम से पूरे इंटरनेट को क्रेजी बना दिया है। भारतीय सेलिब्रिटीज भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं, साथ ही OpenAI CEO Sam Altman से लेकर आम लोग तक अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदलने लगे हैं, और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं ChatGPT की नई सर्विस के बारे में डिटेल्स में, क्या है ये Ghibli स्टाइल और कैसे आप भी इसे बना सकते हैं?
यह स्टाइल जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो Ghibli के कार्टून और कला शैली से प्रेरित है, जो अपनी खास रंग-बिरंगी और जादुई डिजाइन के लिए मशहूर है। अब, ChatGPT AI के नए फीचर ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है। लोग और खासकर कई इंडियन सेलिब्रिटीज इस स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाने में लगे हुए हैं, और सोशल मीडिया पर इन इमेजेज़ का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
असल में, यह नया ट्रेंड OpenAI के GPT-4o मॉडल के कारण संभव हुआ है। इस नए इन-बिल्ट इमेज जेनरेशन टूल (Ghibli Image) के जरिए यूजर्स स्टिकर, साइनबोर्ड, मीम्स और फोटोरियलिस्टिक इमेज तक बना सकते हैं। OpenAI ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा था, "यह नटिव मल्टीमॉडल मॉडल उपयोगी और बहुमूल्य इमेज जेनरेशन को अनलॉक करता है, जो सटीक, वास्तविक और फोटोरियलिस्टिक आउटपुट देने में सक्षम है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक Ghibli-स्टाइल AI इमेज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया। उन्होंने लिखा, "मैंने अपनी PFP बदल दी है, लेकिन शायद कोई और इससे बेहतर बना दे।
इस नए AI टूल का खास फीचर यह है कि यह Studio Ghibli की कला शैली को बेहतरीन तरीके से नकल कर सकता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
कोई भी इमेज चुनें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं।
GPT-4o मॉडल को यह प्रॉम्प्ट दें: "इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ।"
अब आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार है।
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और इस ट्रेंड का हिस्सा बनें।
इसे भी पढ़ें- आपकी सैलरी दोगुनी कर सकती है ये 5 फ्री IIT कोर्स
Updated on:
29 Mar 2025 09:21 pm
Published on:
28 Mar 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
